स्कूल क्रिकेट लीग के ट्रायल में 60 खिलाड़ी चयनित
स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए पहला ट्रायल रविवार को राजीव नगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी में संपन्न हुआ.
पटना.स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए पहला ट्रायल रविवार को राजीव नगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी में संपन्न हुआ. आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल में कुल 168 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें से 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया. ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया.दूसरा ट्रायल 22 दिसंबर को सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी, मिथिला कॉलोनी, दीघा में सुबह आठ बजे से आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है