बीएन कॉलेज के पास 60 साल पुरानी दुकानें इस हफ्ते टूटेंगी
बीएन कॉलेज के पास छह दशक पुरानी 51 दुकानें अब ध्वस्त हो जायेंगी. पुरानी दुकान के मालिकों को नयी दुकान में सामान ले जाने के लिए नोटिस मिल गया है.
पटना. बीएन कॉलेज के पास छह दशक पुरानी 51 दुकानें अब ध्वस्त हो जायेंगी. पुरानी दुकान के मालिकों को नयी दुकान में सामान ले जाने के लिए नोटिस मिल गया है. इस सप्ताह नयी दुकानों में शिफ्ट होने पर पुरानी दुकानें तोड़ दी जायेंगी. सूत्र ने बताया कि बीएन कॉलेज के पास डबल डेकर फ्लाइओवर के रैंप के निर्माण में दिक्कत हो रही है. इसलिए प्रशासन की ओर से सभी दुकानों के मालिकों को अब नयी दुकान में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. सूत्र ने बताया कि दुकानदारों को नयी दुकान की चाबी मिल गयी है. नयी दुकान का निर्माण पुरानी दुकान के पीछे किया गया है. इसके लिए बीएन कॉलेज से जमीन लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने जमीन लेकर निर्माण कराया है. जमीन के एवज में पटना विवि को मुआवजे का भुगतान हुआ है. दुकानदारों ने नयी दुकान में सामान शिफ्ट करने के लिए समय मांगा था. इस हफ्ते पुरानी दुकानों में रखे सामान को दुकानदार नयी दुकान में रखेंगे. इसके बाद पुरानी दुकानों को तोड़ा जायेगा. डबल डेकर फ्लाइओवर में दूसरे तल्ले पर जाने के लिए कारगिल चौक के पास रैंप का निर्माण हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है