जैसे-जैसे समय बीता, बदलता गया परिणाम का ट्रेंड

पटना : विधानसभा चुनाव का परिणाम पूरे राज्य के लिए पूरी तरह से चौकाने वाला रहा. मतगणना (काउंटिंग) की शुरुआत राज्य के सभी जिलों में जैसे ही शुरू हुई, राजनीतिक पारा चढ़ना शुरू हो गया. दोनों महागठबंधनों के पाले में बदलते ट्रेंड के साथ खुशी और गम के दौर भी बदलते रहे. सुबह को जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:00 AM
पटना : विधानसभा चुनाव का परिणाम पूरे राज्य के लिए पूरी तरह से चौकाने वाला रहा. मतगणना (काउंटिंग) की शुरुआत राज्य के सभी जिलों में जैसे ही शुरू हुई, राजनीतिक पारा चढ़ना शुरू हो गया. दोनों महागठबंधनों के पाले में बदलते ट्रेंड के साथ खुशी और गम के दौर भी बदलते रहे.
सुबह को जब काउंटिंग शुरू हुई, तब सुबह नौ बजे भाजपा गठबंधन पांच सीटों से जदयू महागठबंधन से आगे चल रहा था. इसके बाद भी कुछ देर तक भाजपा गठबंधन ने बढ़त बनायी रखी. इस पर उनके समर्थकों में उत्साह बढ़ने लगा, जबकि दूसरी तरफ के लोग सांसें थामे रहे. करीब साढ़े नौ बजे जदयू गठबंधन ने आठ सीटों से भाजपा गठबंधन से बढ़त बनायी. इस समय 243 में 162 सीटों का रुझान आ चुका था. इसके बाद आधे घंटे के अंदर महागठबंधन ने करीब 30 सीटों की बढ़त बना ली. इस समय करीब 200 सीटों का रुझान प्राप्त हो चुका था. यह बढ़त बदलते ‘टाइम’ के साथ लगातार जारी रहा. समय बीतने के साथ ही तेजी से बदलने लगा ट्रेंड.
9:50 बजे ही मैजिक फिगर को छू लिया था महागठबंधन ने : महागठबंधन ने 9:50 बजे ही बहुमत के मैजिक फिगर 123 को छू लिया था. इस समय भाजपा 91 पर थी. 200 से ज्यादा सीटों का रुझान प्राप्त हो चुका था. इसके 10 मिनट बाद ही जदयू 125 और भाजपा 90 सीटों पर पहुंच गया.
इसके बाद चुनाव की गिनती समाप्त होने तक महागठबंधन की सीटें लगातार बढ़ती रही और भाजपा गठबंधन की सीटें लगातार घटती चली गयी. पूरे राज्य में औसतन आठ राउंट की गिनती समाप्त होने के बाद सभी 243 सीटों का रुझान प्राप्त हो चुका था. इस समय महागठबंधन 135 सीटों पर था और एनडीए घटकर 83 पर पहुंच गया. इसके बाद जैसे-जैसे गिनती के राउंड की संख्या बढ़ती रही महागठबंधन की पकड़ मजबूत होती चली गयी.
सभी अधिकारी जमे रहे अपने स्थानों पर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लेकर तमाम अधिकारी और पदाधिकारी अपने-अपने स्थानों पर चुनाव परिणाम पर नजर रखने के लिए सुबह से ही जमे रहे. कंट्रोल रूम में ही तमाम पदाधिकारी अपने-अपने विस क्षेत्रों से सूचना प्राप्त करते रहे.

Next Article

Exit mobile version