सोनाक्षी ने की आलिया और कंगना की तारीफ

सोनाक्षी ने की आलिया और कंगना की तारीफमनोरंजन जगत में ज्यादातर अभिनेत्रियों के बीच लडाई की बातचीत सामने आई है, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा को अभिनेत्रियों की प्रशंसा से कोई मलाल नहीं है। सोनाक्षी का कहना है कि अभिनेत्री कंगना रनौत और आलिया भट्ट प्रतिभाशाली हैं। सोनाक्षी ने कहा कि वह \\"क्वीन\\" जैसी फिल्म करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:32 PM

सोनाक्षी ने की आलिया और कंगना की तारीफमनोरंजन जगत में ज्यादातर अभिनेत्रियों के बीच लडाई की बातचीत सामने आई है, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा को अभिनेत्रियों की प्रशंसा से कोई मलाल नहीं है। सोनाक्षी का कहना है कि अभिनेत्री कंगना रनौत और आलिया भट्ट प्रतिभाशाली हैं। सोनाक्षी ने कहा कि वह \\"क्वीन\\" जैसी फिल्म करने को इच्छुक हैं। टि्वटर पर लाइव चैट के दौरान, जब कुछ उपयोगकर्ताओं ने उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछा और पूछा कि कौन-सा किरदार वह निभाना चाहती हैं। इस पर अभिनेत्री ने कहा, मुझे लगता है कि आलिया और कंगना शानदार हैं। सोनाक्षी फिल्म \\"लुटेरा\\" में गंभीर किरदार निभाने के लिए काफी सराही गई हैं। अनुभवी अभिनेता और राजनेता शत्रुƒन सिन्हा की बेटी ने अपने प्रशंकों को अपनी आगामी फिल्म \\"अकीरा\\" का इंतजार करने के लिए कहा, इसमें वह एक बार फिर गंभीर किरदार में नजर आएंगी। उल्लेखनीय है कि 2011 की एक्शन-थ्रिलर \\"मौन गुरू\\" की रीमेक में कोंकणा सेन शर्मा, अनुराग कश्यप और अमित साध जैसे सितारे भी अपने अभिनय का जलवा बिखेंरेगे।

Next Article

Exit mobile version