गलत के खिलाफ जरूर बोलें
गलत के खिलाफ जरूर बाेलेंबॉलीवुड अभिनेत्री नर्गिस फाखरी का मानना है हर किसी को अपने अधिकार के लिए ल़डना चाहिए और किसी को भी अपने अधिकार के लिए ख़डे होने में संकोच नहीं करना चाहिए। उनका यह भी कहना है कि हर किसी के लिए मुसीबतों से छुटकारा जरूरी है। उन्होंने टि्वटर पर एक पोस्ट […]
गलत के खिलाफ जरूर बाेलेंबॉलीवुड अभिनेत्री नर्गिस फाखरी का मानना है हर किसी को अपने अधिकार के लिए ल़डना चाहिए और किसी को भी अपने अधिकार के लिए ख़डे होने में संकोच नहीं करना चाहिए। उनका यह भी कहना है कि हर किसी के लिए मुसीबतों से छुटकारा जरूरी है। उन्होंने टि्वटर पर एक पोस्ट में लिखा, \\"लोग आपके साथ जैसा व्यवहार करेंगे, वैसा व्यवहार आप उनके साथ करें। हमेशा अपने लिए ख़डे हों। अगर कुछ गलत है तो बोलें।\\" फिल्म \\"रॉकस्टार\\" से चर्चित अभिनेत्री \\"मद्रास कैफे\\" और \\"फटा पोस्टर निकला हीरो\\" जैसी फिल्मों का हिस्सा बनी। वर्तमान में वह पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में नर्गिस फाखरी संगीता बिजलानी का किरदार निभा रही हैं, जो अजहरूद्दीन की दूसरी पत्नी हैं।