स्वच्छता को लेकर सीबीएसइ देगा स्वच्छ मॉनिटर सम्मान

स्वच्छता को लेकर सीबीएसइ देगा स्वच्छ माॅनिटर सम्मान – सीबीएसइ ने स्कूलों को दिया निर्देश संवाददाता, पटना कई ऐसे बीमारी है जिससे स्वच्छ वातावरण में रह कर बचा जा सकता है. स्कूल की साफ सफाई बहुत ही जरूरी है. क्योंकि हर बच्चा अपना अधिकांश समय स्कूल में ही गुजारता है. ऐसे में स्कूल में स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:04 PM

स्वच्छता को लेकर सीबीएसइ देगा स्वच्छ माॅनिटर सम्मान – सीबीएसइ ने स्कूलों को दिया निर्देश संवाददाता, पटना कई ऐसे बीमारी है जिससे स्वच्छ वातावरण में रह कर बचा जा सकता है. स्कूल की साफ सफाई बहुत ही जरूरी है. क्योंकि हर बच्चा अपना अधिकांश समय स्कूल में ही गुजारता है. ऐसे में स्कूल में स्वच्छता को लेकर अवेयरनेस बहुत ही जरूरी है. स्वच्छ स्कूल कैंपस को लेकर सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को निर्देश दिया है. इसके तहत कहा गया है कि जिस स्कूल में स्वच्छता पर ध्यान दिया जायेगा, उस स्कूल में एक स्टूडेंट को स्वच्छ माॅनिटर का सम्मान दिया जायेगा. इसकी जानकारी तमाम सीबीएसइ स्कूलों को भेज दिया गया है. स्कूल को करों क्लीन, मिलेगा इनाम सीबीएसइ ने स्वच्छ स्कूल कैंपस के तहत स्कूलों को कई निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत ही स्कूलों को अपने स्तर से साफ सफाई करनी है. अभी तक स्कूलों को क्लीन स्कूल के तरह इनाम मिलता रहा है, लेकिन अब इसके लिए सीबीएसइ उस स्कूल के उस स्टूडेट को चुनेगा जो स्कूल की साफ सफाई पर अधिक ध्यान देगा. हर स्कूल के एक ऐसे स्टूडेंट को स्वच्छ मार्निटर बनने का भी मौका सीबीएसइ की ओर से दिया जायेगा. छह महीने पर होगी स्कूल की जांचसीबीएसइ की आेर से हर छह महीने पर स्कूलों की जांच भी करवायी जायेगी. बोर्ड द्वारा जांच के बाद और सैटिसफाइड होने के बाद ही उस स्कूल में स्वच्छ मार्निटर बनाये जायेंगे. सीबीएसइ की माने तो पहले क्लास लेवल पर मार्निटर चुने जायेंगे, उसके बाद स्कूल लेवल पर एक मुख्य मार्निटर होगा. यह मार्निटर स्कूल के हर साफ सफाई संबंधित चीजों में शामिल होगा. ये है सारे निर्देश – स्कूल में गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए अलग-अलग टॉयलेट हो- टॉयलेट की सफाई हर दिन हो- टॉयलेट की साफ सफाई में स्टूडेट का योगदान को देखा जायेगा- क्लास रूम की साफ सफाई को स्टूडेंट अपने स्तर से देखेंगे – क्लास रूम में कौन सा समान कहां पर रहेगा, इस पर भी स्टूडेंट ध्यान रखेंगे – स्कूल कैंपस की साफ सफाई काे कार्ययोजना बनाया जायें कोटस्वच्छता को लेकर सीबीएसइ का यह पहल काफी बढ़िया है. इससे स्टू्डेंट्स में स्वच्छता को लेकर अवेयरनेस आयेगा. स्कूल में साफ सफाई को लेकर अपने स्तर से तो प्रयास किया जाता है. लेकिन अगर स्टूडेंट इस साफ सफाई से जुड़े तो काफी हद तक स्कूल की साफ सफाई अच्छे से होगा. राजीव रंजन प्रसाद, सिटी कोर्डिनेटर, सीबीएसइ\\\\B

Next Article

Exit mobile version