12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी स्टूडेंट्स को मिली सफलता

एनआइटी स्टूडेंट्स को मिली सफलताएसएलडीसी प्रतियोगिता में जीते कई अवार्डआइएसएम धनबाद में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइटी पटना के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के थर्ड इयर के स्टूडेंट्स ने ASME स्टूडेंट्स एलइडी डिजाइन कांफ्रेंस [SLDC] में हिस्सा लेकर कई अवार्ड जितने में सफलता हासिल किया है. इसमें अभिनव कुमार, आशीष कुशवाहा, अतुल पराशर, दीपांकर विवेक, गोविंद यादव, निखिल […]

एनआइटी स्टूडेंट्स को मिली सफलताएसएलडीसी प्रतियोगिता में जीते कई अवार्डआइएसएम धनबाद में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइटी पटना के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के थर्ड इयर के स्टूडेंट्स ने ASME स्टूडेंट्स एलइडी डिजाइन कांफ्रेंस [SLDC] में हिस्सा लेकर कई अवार्ड जितने में सफलता हासिल किया है. इसमें अभिनव कुमार, आशीष कुशवाहा, अतुल पराशर, दीपांकर विवेक, गोविंद यादव, निखिल कुमार सिंह शामिल थे. टीम ने कई इवेंट्स में सफलता हासिल किया. फैकल्टी एडवाइजर प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने स्टूडेंट्स की इस सफलता पर बधाई दिया है.बॉक्स मैटरओल्ड गार्ड ओरल प्रेजेंटेशन – अभिनव कुमार व दीपांकर विवेक प्रथम, अभिनव कुमार व निखिल कुमार सिंह तृतीयइनोवेटिव शोकेस- अभिनव कुमार, दीपांकर विवेक व निखिल कुमार सिंह, द्वितीय, आशीष कुशवाहा व अतुल पराशर, तृतीयगिज्मो – अभिनव कुमार, दीपांकर विवेक, निखिल कुमार सिंह व अतुल पराशर तृतीय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें