जहां जगह मिली, वहीं खोल दिये जाते स्कूल

जहां जगह मिली, वहीं खोल दिये जाते स्कूल – इंद्रपुरी और राजीव नगर इलाकों में हर रोड में चल रहे हैं स्कूल संवाददाता, पटनान तो स्कूल की बिल्डिंग है और न ही कैंपस. स्कूल के नाम पर चार कमरे और साइन बोर्ड ही दिखते हैं. प्रभात खबर के ऑन स्पॉट स्कूल पड़ताल में कई ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:24 PM

जहां जगह मिली, वहीं खोल दिये जाते स्कूल – इंद्रपुरी और राजीव नगर इलाकों में हर रोड में चल रहे हैं स्कूल संवाददाता, पटनान तो स्कूल की बिल्डिंग है और न ही कैंपस. स्कूल के नाम पर चार कमरे और साइन बोर्ड ही दिखते हैं. प्रभात खबर के ऑन स्पॉट स्कूल पड़ताल में कई ऐसे स्कूल दिखे, जहां पर जगह के नाम पर केवल चार क्लास रूम हैं. कई स्कूल अपार्टमेंट में चल रहे हैं तो कई गलियों में हैं. राजीव नगर के हर रोड में एक या दो स्कूल घर या अपार्टमेंट में चल रहे हैं. खुद को सीबीएसइ से एफिलिएटेड बता रहे इन स्कूलों के नाम सीबीएसइ की वेबसाइट पर नहीं हैं. लेकिन, सीबीएसइ के नाम पर अभिभावक मोटी रकम देकर अपने बच्चों का नामांकन करवा रहे हैं. अपार्टमेंट के दो फ्लोर पर चल रहा स्कूल इंद्रपुरी स्थित सैकरेड पब्लिक स्कूल कुलानंद कुंज अपार्टमेंट में चल रहा है. स्कूल मेन रोड पर ही स्थित अपार्टमेंट के सेकेंड फ्लोर पर तीन कमरे में चल रहा है. मॉन्टेसरी, प्राइमरी और सेकेंडरी के लिए एक-एक कमरे में व्यवस्था की गयी है. फीस के नाम पर मोटी रकम भी स्कूल में नामांकन के समय लिया जाता है. सीबीएसइ ने इस स्कूल को मान्यता नहीं दी है, लेकिन स्कूल प्रशासन सीबीएसइ के नाम का इस्तेमाल कर रहा है. मान्यता खत्म, फिर भी चल रहा स्कूलकई ऐसे स्कूल हैं, जिनकी मान्यता सीबीएसइ ने दो-तीन साल पहले खत्म कर दी है, लेकिन आज भी ये स्कूल सीबीएसइ के नाम पर चल रहे हैं. शेरवुड स्कूल की मान्यता को सीबीएसइ ने तीन साल पहले ही खत्म कर दी थी, लेकिन इसके साइन बोर्ड पर सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त लिखा हुआ देखा जा सकता है. इसके अलावा न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल और अंकुर पब्लिक स्कूल की भी मान्यता सीबीसइ ने 2014 में खत्म कर दी है. ये दोनों भी सीबीएसइ के नाम का इस्तेमाल कर अभिभावकों से मोटी कमाई कर रहा है. मान्यता खत्म, पर अभिभावकों को दे रहे झांसा – शेरवुड स्कूल, राजीव नगर – सैकरेड हर्ट पब्लिक स्कूल, इंद्रपुरी – आइडियल पब्लिक स्कूल, राजीव नगर – लेटर्स स्कूल, राजीव नगर – भारती पब्लिक स्कूल, इंद्रपुरी – वीणा भारती स्कूल, राजीव नगर – विद्या भारती निकेतन, राजीव नगर – अंकुर पब्लिक स्कूल- न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल

Next Article

Exit mobile version