संभल कर मनाएं दीपावली, वरना होगी परेशानी

संभल कर मनाएं दीपावली, वरना होगी परेशानी संवाददाता, पटनादीपावली की खुशियां जम कर मनायें, अपने तरीके व अपने अंदाज में. दीये जलाएं, रंग- बिरंगी रोशनी वाले पटाखे फोड़ें और एक-दूसरे को गिफ्ट दें, लेकिन इन सबके बीच कुछ बातों का ख्याल रखें. रंग में भंग न पड़े. पटाखा फोड़ने से लेकर दीया जलाने तक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:40 PM

संभल कर मनाएं दीपावली, वरना होगी परेशानी संवाददाता, पटनादीपावली की खुशियां जम कर मनायें, अपने तरीके व अपने अंदाज में. दीये जलाएं, रंग- बिरंगी रोशनी वाले पटाखे फोड़ें और एक-दूसरे को गिफ्ट दें, लेकिन इन सबके बीच कुछ बातों का ख्याल रखें. रंग में भंग न पड़े. पटाखा फोड़ने से लेकर दीया जलाने तक के कुछ टिप्स पर ध्यान दें. ऐसा करने से आपकी दीवाली खुशियों से झूम उठेगी और कोई भी छोटा हादसा हुआ, तो उसका प्राथमिक उपचार आप घर में खुद ही कर सकते हैं. अभिभावकों को कोशिश करना चाहिए कि जहां बच्चे पटाखा फोड़ रहे हों, वहां एक बड़ा व्यक्ति जरूर रहे. – अभिभावक की मौजूदगी में ही पटाखा छोड़ें. – पटाखा लंबी दूरी से छोड़ें. – पटाखा लगाने के बाद दूर हट जायें.- तेज आवाज का पटाखा नहीं फोड़ें. – सूती कपड़ा पहन कर ही पटाखा फोड़ें.- स्किन जलने पर ठंडा पानी या बर्फ से सेकें. – आंखों में बारूद पड़ने पर उसे मले नहीं. – गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दूर रखें.———–दीवाली को लेकर अस्पताल अलर्टपटना. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. विभाग ने सभी सिविल सर्जन व अधीक्षक को पत्र लिख कर सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द करने के लिए कहा है. इसके बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की विशेष रोस्टर तैयार कर ड्यूटी बांट दी गयी है. दीपावली की रात डॉक्टरों को अपना मुख्यालय छोड़ कहीं नहीं जाना है और पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में आपातकाल के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि जनरल सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी में दवा मंगवा ली गयी है और 30 बेड भी सुरक्षित किया गया है. वहीं पीएमसीएच व शहरी अस्पतालों में देर रात इमरजेंसी सुविधा मिलेगी.———————छोटी दीपावली आज, निकाला यम का दीयापटना. धनतेरस के साथ ही सोमवार को दीपावली का त्योहार शुरू हो गया. इसके दूसरे दिन मंगलवार को छोटी दीवाली मनायी जायेगी. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दीपावली के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से सभी पापों का नाश होता है. इसलिए घर-घर यम का दीया जलाया जाता है. ऐसा करने से सभी बुराइयां अर्थात् बुरी शक्तियां घर से बाहर चली जाती हैं. पंडितों के अनुसार इस दिन प्रचलित कथा के अनुसार इस दिन पूजा करने से सभी अपराधों से मुक्ति मिलती है और विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है. यह दिन भगवान महावीर की जयंती के रूप में मनाया जाता है. मंगलवार को महावीर जयंती मनाना शुभ है.——————-दीपावली में घटना होने पर इन नंबरों पर करें कॉल पटना सिविल सर्जन®9470003600पीएमसीएच अधीक्षक®9470003549न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल (निदेशक )®9470003587राजवंशीनगर अस्पताल (निदेशक )®9470003586राजेंद्र नगर अस्पताल (प्रभारी)®9470003595गर्दनीबाग अस्पताल (प्रभारी )®9470003584मगध हॉस्पिटल®0612- 2690047, 2690046राजेश्वर हॉस्पिटल®0612- 2355500, 6992982जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल®0612- 6560001-3श्री साईं हॉस्पिटल®0612- 2360236, 2360237 कुर्जी हॉस्पिटल®0612-2262540, 2262516इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस)®0612-2287225, 2287152 इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी)®0612-2300845, 2371470

Next Article

Exit mobile version