22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक धनवंतरी जयंती मनीपटना सिटी. विश्व में चिकित्सा विज्ञान को समृद्ध करनेवाले भगवान धनवंतरी का जीवन दर्शन प्रासंगिक है. ये बातें गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहीं. वक्ताओं ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं में भगवान धनवंतरी विष्णु के अवतार है, जो समुद्र मंथन के समय अमृत […]

पटना सिटी की खबरें एक धनवंतरी जयंती मनीपटना सिटी. विश्व में चिकित्सा विज्ञान को समृद्ध करनेवाले भगवान धनवंतरी का जीवन दर्शन प्रासंगिक है. ये बातें गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहीं. वक्ताओं ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं में भगवान धनवंतरी विष्णु के अवतार है, जो समुद्र मंथन के समय अमृत कलश के साथ उत्पन्न हुए थे. गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो लाल मोहर उपाध्याय, राम सरेख दूबे, तारकेश्वर पांडे, कुणाल कुमार समेत अन्य थे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने सिख धर्म में दीपावली की प्रासंगिकता पर चर्चा की. संगोष्ठी की अध्यक्षता महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व संचालन गुरदयाल सिंह हंस पाल ने किया. धनतेरस. आभूषण बाजार में पांच किलो सोना व 70 किलो चांदी की हुई बिक्रीमहंगाई हारी, जम कर हुई खरीदारीअमिताभ श्रीवास्तव पटना सिटी. धनतेरस के बाजार में सोमवार को महंगाई हार गयी. लोगों ने जम कर खरीदारी की. सर्राफा बाजार में भी खरीदारों का मजमा लगा था. चांदी के सिक्के व बिस्कुट की चकाचौंध के साथ सोने के आभूषण भी डिमांड में रहे. बाजार सूत्रों की मानें, तो पटना सिटी के आभूषण बाजार में पांच किलो सोना और 70 किलो से अधिक चांदी की खपत धनतेरस के दिन हुई. बाजार में चांदी के सिक्के 900 से 1000 रुपये प्रति पीस, चांदी बिस्कुट 450 से लेकर 7000 रुपये के रेंज में वजन के हिसाब से उपलब्ध थे. चौक के व्यवसायी अजीत रस्तोगी, शरद सर्राफ व पश्चिम दरवाजा के पंकज गुप्ता ने बताया कि बाजार में पांच ग्राम से लेकर 100 ग्राम की वजन में यह बिस्कुट उपलब्ध है. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में चांदी में लगभग तीन हजार व सोने में पंद्रह सौ रुपये की गिरावट आयी है. सोने-चांदी की कीमतों में कमी से ग्राहकों ने सर्राफा बाजार में गणेश-लक्ष्मी, देवी-देवताओं की मूर्ति, डिनर सेट, फैंसी ग्लास, बाउल्स, कटोरी, प्लेट, चम्मच समेत कई परंपरागत आइटमों की खरीदारी की. गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा पांच से लेकर 100 ग्राम तक व अन्य आइटम 20 से लेकर 100 ग्राम तक में उपलब्ध हैै. सोना दो से लेकर चार ग्राम तक व हल्के वजन से लेकर भारी वजन में उपलब्ध है. इसके अलावा बाजार में सोने के सिक्के व गिन्नी की भी डिमांड थी. बाजारों में महिलाओं के साथ-साथ युवाओं की भीड़ भी काफी दिखी. बरतन बाजार में भी मोल-जोल स्टील का यह डोगा कितने का है. तीन सेट वाला डोगा चार सौ रुपये का है. इससे बड़ा पांच सौ में मिलेगा. कुछ कम होगा, नहीं. ग्राहक, ढाई सौ रुपये देंगे. अभी दुकानदार व ग्राहकों के बीच तोल-मोल का यह नजारा चल ही रहा था कि दुकान पर पहुंचे दूसरे ग्राहक ने बड़ा डोगा खरीद लिया. कुछ इसी अंदाज में सोमवार को धनतेरस की खरीदारी लोगों ने बरतन बाजार में की. बरतन बाजार में कांसा, पीतल व स्टील की धूम तो थी ही साथ ही नान स्टिक बरतन, इंडक्शन चूल्हे व टी पॉर्ट की भी खरीदारी हुई. पूजा-पाठ के बरतन की धूम धनतेरस की खरीदारी करनेवाले पूजा-पाठ में इस्तेमाल आनेवाले बरतन की खरीदारी में भी पीछे नही थे. कोई पीतल की घंटी, तो कोई थाली-कटोरी व दीया की खरीदारी में लगा था. इतना ही नहीं छठ के व्रतियों ने तो पीतल के बने सूप की भी खरीदारी की. इन सामग्रियों की बिक्री के लिए शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर दुकानदारों ने फुटपाथी दुकान भी सजा रखी है. वहीं, कुछ बरतन व्यवसायी भी इन सामग्रियों को बेच रहे थे. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर था मजमा इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी ग्राहकों का मजमा देर रात तक लगा था. कोई परिवार के संग एलसीडी खरीदने में व्यस्त था, तो कोई म्यूजिक सिस्टम और स्कीम का जायजा लेकर खरीदारी कर रहा था. ग्राहक को लुभाने के लिए दुकानदारों ने स्कीम भी चला रखी था. गुजरी बाजार स्थित क्रेज के मुन्ना सिन्हा व संगीत महल के शाह जौहर इमाम जौनी ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा कीमतें थोड़ी बढ़ी है. चुनाव की वजह से कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है. मोबाइल दुकानों में भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मोबाइल खरीदने की धूम थी. रंगोली-घरौंदा व दीप सज्जा में दिखी बच्चों की प्रतिभा पटना सिटी. रोशनी पर्व दीपावली को लेकर रंगोली-घरौंदा व दीप सज्जा प्रतियोगिता शैक्षणिक व स्वयंसेवी संगठनों की ओर से सोमवार को हुई. कचौड़ी गली स्थित मदर देवकी कान्वेंट स्कूल में दीप सजाओ रंगोली प्रतियोगिता करायी गयी. प्राचार्य पूनम मेहता की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में मो अरमान, मो साहिल, मोहित, रिया, पूजा, अभिषेक, प्रेम, निशिका, भूमि, रोहित, नर्मदा, नमन, सलोनी, अविनाश समेत अन्य शामिल हुए. हाजीगंज अरोड़ा इंटरनेशलन स्कूल में भी दीप सजाओ रंगोली प्रतियोगिता हुई. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. टेंडर हार्ट स्कूल हाजीगंज में भी कैंडल, तोरण, मटके, लैंपशेड समेत अन्य तरह की प्रतियोगिता करायी गयी. विद्यालय निदेशक रवि भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगोली बनायी. कार्यक्रम में डॉ जूली भार्गव, पूजा, अमृता, शिल्पी, श्रुति समेत अन्य शिक्षिका शामिल हुई. सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में भी प्राचार्य एमके सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए. हाजीगंज स्थित जीजस एंड मैरी एकेडमी में दीप घरौंदा निर्माण व मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता हुई. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक व उप निदेशक अभिषेक पैट्रिक ने किया. संचालन उपप्राचार्या पूजा एन शर्मा ने की. निशक्तों को जागरूक करने का संकल्प पटना सिटी. विकलांग अधिकार मंच के क्षेत्रीय कार्यालय में निशक्तों के अधिकार के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया गया. अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन निशी गिरि व श्रुति सिंह ने की. अध्यक्षता मंच की अध्यक्ष कुमार वैष्णवी ने किया. कार्यक्रम में त्रिलोकीनाथ शुक्ला, रणजीत कुमार, कृष्ण कुमार, प्रेम किशोर, राजन कुमार, खुशबू, आभा, अभिलाषा, गीता शुक्ला, प्रतिभा पाठक, मीणा देवी, शशिकांत समेत अन्य ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का समापन आदर्श कुमार पाठक व दीपक कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ पर सजा बाजार, जाम प्रतिनिधि, पटना सिटी अतिक्रमण की वजह से पहले से ही सिकुड़ चुकी अशोक राजपथ की सड़कों पर सोमवार को दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. जाम का सिलसिला पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार तक बना था. इधर खाजेकलां से लेकर झाउगंज के बीच और मारूफगंज से मालसलामी के बीच भी जाम की स्थिति बनी थी. दरअसल मामला यह है कि दीपावली के त्योहार को लेकर मौसमी दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकानों को सजा रखा था. ऐसे में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ व सिकुड़ चुके रास्ते ने जाम की समस्या को और गंभीर कर दिया था. स्थिति यह थी कि दिन भर वाहनों के रेंगने के कारण दस मिनट का सफर एक से सवा घंटे में तय हो रहा था. जाम की वजह से ऑटो में सवार यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी. जाम की समस्या को वाहनों के बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक ने और गंभीर बना दी. यातायात नियंत्रण की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम की स्थिति सुदर्शन पथ में चौकशिकारपुर नाला पर, नून का चौराहा, लोहा के पुल व गुलजारबाग से अगमकुआं तुलसी मंडी के बीच दिखी. वाहनों के रेल-पेल के कारण पैदल चलना भी दुश्वार था. जिस कारण खरीदारी करने निकले लोगों को मुश्किल हो रही थी. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 35,300 (+150) सोना विठूर : 26,400 (+150)22 कैरेट : 26,250 (+150)खरीद : 26,150 (+150)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें