जनता के सुख-दुख में हमेशा से साथ हूं, साथ रहूंगा : भाई वीरेंद्र
जनता के सुख-दुख में हमेशा से साथ हूं, साथ रहूंगा : भाई वीरेंद्र बिहटा. बिहार की जनता ने महागठबंधन को जबरदस्त समर्थन दिया है. यह बिहार की भावना की जीत है. इस जीत को हम विनम्रता से स्वीकार करते है. हम जनादेश के अनुरूप काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे. उक्त बातें […]
जनता के सुख-दुख में हमेशा से साथ हूं, साथ रहूंगा : भाई वीरेंद्र बिहटा. बिहार की जनता ने महागठबंधन को जबरदस्त समर्थन दिया है. यह बिहार की भावना की जीत है. इस जीत को हम विनम्रता से स्वीकार करते है. हम जनादेश के अनुरूप काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे. उक्त बातें सोमवार को मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने जनता की अपार समर्थन के साथ लगातार दूसरी बार जीत के बाद बिहटा के प्रख्यात शिव मंदिर बाबा बिहटेश्वर नाथ के दर्शन करने के उपरांत विजय जुलूस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा की यह जीत का ताज हमारी नहीं जनता की है. मैं जनता का सेवक हूं. हमेशा जनता की सुख दुःख में साथ हूं और रहूंगा. इस मौके पर विधायक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहटा बाजार सहित मनेर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. मौके पर रवींद्र सिंह, चंद्रकांत यादव, सच्चु राय, मनोज राय,नागा जी,बच्चु राय,ललन बाबा आदि मौजूद थे.