बिन कोहरे ट्रेनें हो रहीं लेट, काम नहीं कर रहीं योजनायें
बिन कोहरे ट्रेनें हो रहीं लेट, काम नहीं कर रहीं योजनायें- रेलवे की मॉनीटरिंग सहित कई योजनायें भी नहीं सुधार पायीं ट्रेन लेट का सिलसिला- 10 से 12 घंटा लेट हो रहीं ट्रेनें, यात्रियों को रही परेशानी- बिहटा से पटना जंकशन आने में लगता है तीन से चार घंटा का समय संवाददाता, पटनाकोहरा पड़ना अभी […]
बिन कोहरे ट्रेनें हो रहीं लेट, काम नहीं कर रहीं योजनायें- रेलवे की मॉनीटरिंग सहित कई योजनायें भी नहीं सुधार पायीं ट्रेन लेट का सिलसिला- 10 से 12 घंटा लेट हो रहीं ट्रेनें, यात्रियों को रही परेशानी- बिहटा से पटना जंकशन आने में लगता है तीन से चार घंटा का समय संवाददाता, पटनाकोहरा पड़ना अभी शुरू भी नहीं हुआ कि ट्रेनें लेट होनी शुरू हो गयीं. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें 10 से 12 घंटे देरी से पटना पहुंच रही हैं. उधर, त्योहारी सीजन में ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास बात तो यह है कि दानापुर मंडल की ओर से ट्रेनों का परिचालन सही समय पर हो, इसके लिए कई योजनाएं बनायी गयीं, पर एक भी योजना धरातल पर नहीं उतर पायी. नतीजतन, आज भी राजधानी एक्सप्रेस छोड़ सभी ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है. इतना ही नहीं, बिहटा से पटना जंकशन आने वाली अधिकांश ट्रेनों काे तीन से चार घंटे समय लग जाता है. वहीं, रेलवे अधिकारियों की मानें, तो पटना जंकशन में ट्रैक खाली नहीं होने से चलती ट्रेन को अाउटर पर रोक दिया जाता है. मॉनीटरिंग का नहीं दिख रहा असरट्रेन समय पर चले, इसके लिए दानापुर मंडल ने पटना जंकशन पर पांच अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है. परिचालन और सेफ्टी विभाग से जुड़े ये अधिकारी अपने शिफ्ट वाइज ट्रेन परिचालन सुधार के लिए तैनात रहेंगे. दानापुर मंडल में आते ही ट्रेन क्यों लेट हो रही और इसे कैसे सुधारा जाये, इसका लेखा-जोखा इनको तैयार करना है, लेकिन रेलवे की यह योजना भी फेल हो गयी. तैनाती के बाद भी ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. सुधार कार्य, जिसका असर नहीं – ट्रेनों में चेन पुलिंग रोकने के लिए टीम बनाकर अभियान चलाना.- पटना जंकशन पर अलग से 5 अधिकारियों की तैनाती.- जर्जर पड़े ट्रैक व ब्लाॅक का मरम्मत करना.- फतुहा से बिहटा तक ट्रेनों के रियल टाइम मेंटनेंस. – 4 जोड़ी ट्रेनों के खुलने के स्थान में परिवर्तन.ये ट्रेनें रहीं लेट- लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्सप्रेस®8:23 घंटा- आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस®22 घंटा- पुणे पटना एक्सप्रेस®6:05 घंटा- कुर्ला पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस®4:38 घंटा- आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस®6:15 घंटा- गुवाहाटी आनंद विहार एक्सप्रेस®4:34 घंटा- साउथ बिहार एक्सप्रेस®3:43 घंटा- पटना बक्सर सवारी गाड़ी एक्सप्रेस®1:23 घंटाक्या कहते हैं अधिकारीट्रेनों के परिचालन में सुधार के लिए दानापुर मंडल की ओर से लगातार कार्य किये जा रहे हैं. वहीं, ट्रैक पर स्पेशल ट्रेनों के दबाव व मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनें लेट हो रही हैं. जैसे ही त्योहार का सीजन खत्म हो जायेगा, ट्रेन खुद अपने तय समय पर चलने लगेंगी. रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी दानापुर मंडल