कार्य की अनदेखी पर इओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
कार्य की अनदेखी पर इओ से मांगा गया स्पष्टीकरणपटना. नगर निगम में कर संग्राहक के पद पर कार्यरत गोपाल चंद्र प्रसाद ने प्रोन्नति के मामले में हाइकोर्ट में याचिका दायर किया था, जिसमें श्री प्रसाद के पक्ष में फैसला आया. फैसले के अनुरूप निगम प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो अवमाननावाद केस दर्ज कराया. इसके […]
कार्य की अनदेखी पर इओ से मांगा गया स्पष्टीकरणपटना. नगर निगम में कर संग्राहक के पद पर कार्यरत गोपाल चंद्र प्रसाद ने प्रोन्नति के मामले में हाइकोर्ट में याचिका दायर किया था, जिसमें श्री प्रसाद के पक्ष में फैसला आया. फैसले के अनुरूप निगम प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो अवमाननावाद केस दर्ज कराया. इसके आलोक में नगर आयुक्त ने कंकड़बाग कार्यपालक पदाधिकारी(इओ) को निर्देश दिया कि श्री प्रसाद की निजी संचिका मुख्यालय स्थापना शाखा को उपलब्ध कराये, पर चार माह बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए अपर नगर आयुक्त(स्थापना) को उपलब्ध संचिका के साथ प्रोन्नति का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया. इसको लेकर 13 अक्तूबर को मौखिक आदेश दिया गया था कि तीन कार्य दिवस में प्रतिवेदन उपलब्ध कराये, लेकिन आज तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया. हाइकोर्ट के निर्देश का पालन नहीं करे, वरीय पदाधिकारी के आदेश का अनदेखा करने के आरोप में क्यों न अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सरकार से अनुशंसा किया जाये. नगर आयुक्त ने कहा कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों से स्पष्टीकरण का जवाब दें.