विजयवर्गीय पर शत्रुघ्न का पलटवार कहा- हाथी चले बिहार, …भौंके हज़ार
नयी दिल्ली : भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए शत्रु ने कहा कि हाथी चले बिहार….. भौंके हजार….. उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करके विजयवर्गीय को जवाब दिया. आपको बता दें कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय […]
नयी दिल्ली : भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए शत्रु ने कहा कि हाथी चले बिहार….. भौंके हजार….. उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करके विजयवर्गीय को जवाब दिया.
People want my reaction to Vijayvargiya's remark. My reaction to small or big flies in any party is "Haathi chale Bihar,….bhaunken hazaar"
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 9, 2015
आपको बता दें कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि बिहार की चुनावी हार के बाद सिन्हा और अन्य नेताओं का ‘आचरण’ सबको दिखायी दे रहा है. विजयवर्गीय ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई गाड़ी चलता है तो उसके नीचे यदि कोई कुत्ता रहा है तो वह समझता है कि गाड़ी उसके सहारे चल रही है.
विजयवर्गीय ने कल संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की पहचान इस बात से होती है कि हार या जीत के बाद वह कैसा आचरण करता है. हमें बिहार की चुनावी हार के बाद सबके आचरण साफ दिखायी दे रहा है. चाहे वह शत्रुघ्न सिन्हा हो या कोई और नेता.
आपको बता दें कि भाजपा नेतृत्व से नाराज माने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता एवं पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी बिहार में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर उन्हें पेश करती तो परिणाम अलग हो सकते थे. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार चुनाव में शानदार जीत पर बधाई देने के लिए कल महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार से भी मुलाकात की और कहा कि भाजपा की शर्मनाक हार के लिए जो जिम्मेदार हैं, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए.