10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भाजपा सांसद भोला सिंह ने नरेंद्र मोदी पर किया हमला

पटना : बिहार में एनडीए की शर्मनाक हार के बाद भाजपा में कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार भाजपा सांसद भोला सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. भोला सिंह ने हार के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शीर्ष नेतृत्व हवा में […]

पटना : बिहार में एनडीए की शर्मनाक हार के बाद भाजपा में कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार भाजपा सांसद भोला सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. भोला सिंह ने हार के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शीर्ष नेतृत्व हवा में उड़ान भरता रहा जबकि कार्यकर्ताओं को किसी ने नहीं पूछा.

बेंगूसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की हार नहीं हुई है बल्कि पार्टी ने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अमर्यादित भाषा हार के कारणों में से एक है. भाजपा नेता गिरिराज सिंह पर भी भोला सिंह ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक और नेता हैं जिनकी भाषा भी अशोभनीय है.

भोला सिंह ने कहा कि चुनाव में पाकिस्तान और बीफ का मुद्दा बेवजह उठाया गया है जिससे हमें भरपूर नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं की बेतुकी बयानबाजी हार के प्रमुख कारणों में से एक है. आपको बता दें कि इससे पहले एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न समेत पार्टी के कई सांसद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं.

आज गंठबंधन के घटक दलों में से एक शिवसेना ने आज एक बार फिर भाजपा पर हमला करते हुए भाजपा के साथ-साथ सरसंचालक को बिहार में हार के लिए जिम्मेदार बताया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि यदि जीत पर ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलनी चाहिए.

पार्टी ने अपने मुखपत्र में भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा के बयान को कोट करते हुए लिखा है कि जब कहीं जीत मिलती है तो उसका श्रेय कप्तान को जाता है तो हार का जिम्मा भी उन्हें उठाना चाहिए. हालांकि कप्तान कौन है इसका जिक्र यहां नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें