नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत, निर्णायक एवं लोकप्रिय करार देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली नेमंगलवारको कहा है कि बिहार नतीजों का ‘‘ब्रांड मोदी” पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अरुण जेटली की यह टिप्पणी नीतीश कुमार नीत महागंठबंधन को बिहार चुनाव में भाजपा नीतएनडीए के मुकाबले मिली भारी जीत के बाद आयी है.
मालूमहो कि जदयू, राजद एवं कांग्रेस गंठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 178 सीटों पर सफलता प्राप्त की. जबकिएनडीए को महज 58 सीटों पर संतोष करना पड़ा. यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार नतीजों का ब्रांड मोदी पर कोई प्रभाव पड़ेगा, जेटली ने कहा, नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. ब्रांड मीडिया द्वारा गढा एक शब्द है. उनका नेतृत्व मजबूत, निर्णायक एवं लोकप्रिय है. वित्त मंत्री ने बिहार चुनाव नतीजों का निवेशकों की भावना पर कोई प्रभाव होने की बात को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि आर्थिक सुधार जारी रहेंगे.
अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव प्रभाव से निवेशकों का विश्वास और भावनाएं प्रभावित नहीं होंगी. मुझे लगता है कि निवेशक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति होते हैं और वे इस सरकार का प्रदर्शन देखेंगे. उन्होंने कहा, वे हमारी कार्य शैली देखकर फैसला करेंगे और हम सुशासन मुहैया करायेंगे. जेटली ने कहा, कई सुधार कार्यपालिका निर्णय के तहत हैं. वे जारी रहेंगे. कई विधायी मुद्दों को संसद ने पारित कर दिया है. कुछ मामलों में विलंब हुआ है किन्तु उनका समाधान किया जाएगा.