profilePicture

सडक हादसे में तीन की मौत

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में आज एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. थाना अध्यक्ष अनिल दूबे ने बताया कि सोननगर से साइकिल से अपने गांव इंगलिश जा रही 13 वर्षीय रेणु कुमारी की कोचार गांव के समीप एक ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में आज एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. थाना अध्यक्ष अनिल दूबे ने बताया कि सोननगर से साइकिल से अपने गांव इंगलिश जा रही 13 वर्षीय रेणु कुमारी की कोचार गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद सीमेंट लदे ट्रक को चालक छोडकर फरार हो गया.

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त ट्रक में आग लगा दी. पुलिस ने अग्निशमन के जरिए ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. वहीं, दूबे ने बताया कि जनकोप गांव के समीप जीटी रोड पर एक बोलेरो जीप और एक ट्रैक्टर ट्राली के बीच आज हुई सीधी टक्कर में जीप पर सवार एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया, जबकि इस सडक हादसे में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि इस सडक हादसे में मरने वाले दोनों व्यक्ति रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां गांव के निवासी बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version