बनेंगे 603 खेल मैदान, 23 ग्रामीण हाट भी संवरेंगे
राज्य के सभी प्रखंडों में कम से कम एक खेल का मैदान मनरेगा की ओर से बनाया जायेगा. इस कड़ी में 603 स्थलों को खेल मैदान बनाने के लिए चिह्नित किया गया है.
संवाददाता, पटना राज्य के सभी प्रखंडों में कम से कम एक खेल का मैदान मनरेगा की ओर से बनाया जायेगा. इस कड़ी में 603 स्थलों को खेल मैदान बनाने के लिए चिह्नित किया गया है. इसमें पहले फेज में 209 स्थलों पर कार्य शुरू किया जा रहा है. राज्य मुख्यालय की ओर से मनरेगा से ग्रामीण हाटों के निर्माण की संभावना तलाशने का परामर्श दिया गया था. अब तक राज्यभर के 23 ग्रामीण हाटों का निर्माण मनरेगा से कराने का प्रस्ताव आया है. इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिंचाई योजना से 168 सिंचाई परियोजनाएं भी मनरेगा की ओर से क्रियान्वित की जायेंगी. इसमें सरकार की ओर से 83 योजनाओं की स्वीकृति दे दी गयी है. 13 योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा 115 योजनाएं योजनाएं कृषि विभाग और मनरेगा की ओर से की जानी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है