स्कूलों में रंगोली से फैंसी ड्रेस कांपीटीशन तक
स्कूलों में रंगोली से फैंसी ड्रेस कांपीटीशन तक पटना. दीपावली को लेकर स्कूलों में पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. ज्ञानदीप हाई स्कूल दीघा में मंगलवार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर पहली क्लास से 10वीं तक के स्टूडेंट शामिल हुए. इस मौके पर स्कूल के निदेशक पीडी पांडेय ने […]
स्कूलों में रंगोली से फैंसी ड्रेस कांपीटीशन तक पटना. दीपावली को लेकर स्कूलों में पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. ज्ञानदीप हाई स्कूल दीघा में मंगलवार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर पहली क्लास से 10वीं तक के स्टूडेंट शामिल हुए. इस मौके पर स्कूल के निदेशक पीडी पांडेय ने तमाम स्टूडेंट को दीपावली की बधाई दी. वहीं, एस रजा हाई स्कूल में तीन दिनों का दीपावली सेलिब्रेशन आयोजित किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में जहां 6ठी से 8वीं तक के स्टूडेंट शामिल हुए, वहीं 9वीं और 10वीं तक के स्टूडेंट ने लोगों काे अवेयर किया. फैंसी ड्रेस कांपीटीशन में मांटेसरी से 5वीं तक के स्टूडेंट शामिल हुए. स्कूल की प्रिंसिपल सबिहा परवीन ने बताया के तीन दिनों के सेलिब्रेशन के बाद स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.