अस्पतालों में अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

अस्पतालों में अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में होगी विशेष व्यवस्था संवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. इसको लेकर विभाग ने सभी सिविल सर्जन व अधीक्षक को पत्र लिख कर सभी डॉक्टरों की छुटटी रदद करने का निर्देश जारी किया है, जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:31 PM

अस्पतालों में अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में होगी विशेष व्यवस्था संवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. इसको लेकर विभाग ने सभी सिविल सर्जन व अधीक्षक को पत्र लिख कर सभी डॉक्टरों की छुटटी रदद करने का निर्देश जारी किया है, जिसके बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की विशेष रोस्टर तैयार कर डयूटी बांट दी गयी है. दीपावली की रात डॉक्टरों को अपना मुख्यालय छोड़ कहीं नहीं जाना है और पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में आपातकाल के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. पीएमसीएच व शहरी अस्पतालों में देर रात मिलेगी इमरजेंसी सुविधा दीपावली की रात अगर कोई पटाखा से घायल होता है, तो उसके लिये अस्पतालों में रात में भी इमरजेंसी सुविधा की पूर्ण व्यवस्था की गयी है. मरीजों का इलाज ठीक से हो या उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर करने की बारी आये, तो उसके लिये एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी. कोट जिला अस्पतालों में दीपावली की रात इमरजेंसी सुविधा की पूरी व्यवस्था की गयी है. दवाइयों के लिये प्रभारियों को डायरेक्शन दिया गया है कि वह लोकल परचेज कर लें और इमरजेंसी दवाइयां अस्पताल के स्टॉक में रखें. डॉक्टरों के लिये रोस्टर बनाया गया है. डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन पटना दीपावली में पटाखा से घायल होने वाले की संख्या बढ़ जाती है. इस कारण से जेनरल सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी में दवा मंगवा ली गयी है और 30 बेड सुरक्षित किया गया है. डॉ लखींद्र प्रसाद, पीएमसीएच अधीक्षक \\\\B

Next Article

Exit mobile version