25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली मनायें, पर संभल कर, वरना होगी परेशानी

दीपावली मनायें, पर संभल कर, वरना होगी परेशानी संवाददाता, पटना दीपावली की खुशियां जम कर मनायें. अपने तरीके व अपने अंदाज में. दीये जलायें, रंग-बिरंगी रोशनीवाले पटाखे छोड़े और एक-दूसरे को उपहार दें. लेकिन, इन सब के बीच कुछ बातों का ख्याल विशेष रूप से रखें, ताकि रंग में भंग न पड़े. पटाखा फोड़ने से […]

दीपावली मनायें, पर संभल कर, वरना होगी परेशानी संवाददाता, पटना दीपावली की खुशियां जम कर मनायें. अपने तरीके व अपने अंदाज में. दीये जलायें, रंग-बिरंगी रोशनीवाले पटाखे छोड़े और एक-दूसरे को उपहार दें. लेकिन, इन सब के बीच कुछ बातों का ख्याल विशेष रूप से रखें, ताकि रंग में भंग न पड़े. पटाखा फोड़ने से लेकर दीया जलाने के साथ रखे कुछ टिप्स पर ध्यान दें. ऐसा करने से आपकी दीवाली खुशियों से झूम उठेगी और कोई छोटा हादसा हुआ भी, तो उसका प्राथमिक उपचार आप घर में खुद कर सकते हैं. अभिभावकों को कोशिश करना चाहिए कि जहां बच्चे पटाखा फोड़ रहें हो, वहां एक बड़ा व्यक्ति जरूर रहे. क्या कहते है डॉक्टरडॉ सुनील कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ- अभिभावक के साथ पटाखा छोड़े – आंखों में बारूद पड़ने पर उसे मले नहीं – आंखों में फंसी चीज को जबरदस्ती नहीं निकाले – आंख के ऊपरी भाग जल जाये, तो बर्फ या ठंडा पानी से सेके- पटाखों से निकलने वाले बारूद से दूर रहें – अधिक परेशानी हो, तो डॉक्टर से मिले- चोट के बाद आंखों में बिना डॉक्टरी सलाह लिए दवा नहीं डाले डॉ सुधांशु सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ- पटाखा लंबी दूरी से छोड़े – सूती कपड़ा पहन कर पटाखा फोड़े- स्कीन जलने पर ठंडा पानी या बर्फ से सेके – थोड़ा जलने पर उसे साफ कर उस पर बाम लगाये- अधिक जलने पर घरेलू उपचार नहीं करें, वरना इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. – गंदे हाथ से जले स्थान को साफ नहीं करेंडॉ बृजलाल, इएनटी रोग विशेषज्ञ- पटाखा जलाने के बाद दूर हट जाये- तेज आवाज का पटाखा नहीं फोड़े – गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दूर रखें – बारूद लगे हाथ को कान, नाक में नहीं डाले – आसपास में तेज धमाका हो, तो कान को बंद रखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें