एएसआइ पर रंगदारी की प्राथमिकी, लाइन हाजिर
एएसआइ पर रंगदारी की प्राथमिकी, लाइन हाजिर – दुकान खुला रखने के एवज में एएसआइ मांगता था पैसा – मनेर थाने के माधोपुर में है होटल संवाददाता, पटना मनेर के माधोपुर में होटल संचालक संतोष कुमार से जबरन पैसा मांगने की शिकायत मिलने पर एसएसपी विकास वैभव के आदेश पर मनेर थाने में एएसआइ विपुल […]
एएसआइ पर रंगदारी की प्राथमिकी, लाइन हाजिर – दुकान खुला रखने के एवज में एएसआइ मांगता था पैसा – मनेर थाने के माधोपुर में है होटल संवाददाता, पटना मनेर के माधोपुर में होटल संचालक संतोष कुमार से जबरन पैसा मांगने की शिकायत मिलने पर एसएसपी विकास वैभव के आदेश पर मनेर थाने में एएसआइ विपुल कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही विपुल कुमार को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन बुला लिया गया है. होटल संचालक ने पैसा मांगने की शिकायत एसएसपी से की थी और फिर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. संतोष कुमार ने बताया कि एएसआइ विपुल कुमार हमेशा उनके होटल में आकर खाना खाते थे और उसका पैसा भी नहीं देते थे. इसके साथ वे यह भी कहते थे कि दुकान खुला रखने के लिए पैसा देना होगा. इसके बाद उन्होंने एसएसपी को शिकायत की थी. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि मनेर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर रंगदारी के मामले में कार्रवाई व अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त पदाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई भी पुलिस पदाधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं, तो वे सीधे लिखित शिकायत के साथ उनके पास आये, उस पर उचित कार्रवाई की जायेगा.