पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो पर्यावरण के लिए जागरूकता पटना सिटी. आतिशबाजी से होनेवाले प्रदूषण बचाव के लिए रोटरी क्लब पटना सिटी ईकाई की ओर से मंगलवार को इंडियन पब्लिक हाइस्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान की अध्यक्षता अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की. संचालन सचिव रवि प्रीत ने किया. कार्यक्रम में बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:47 PM

पटना सिटी की खबरें दो पर्यावरण के लिए जागरूकता पटना सिटी. आतिशबाजी से होनेवाले प्रदूषण बचाव के लिए रोटरी क्लब पटना सिटी ईकाई की ओर से मंगलवार को इंडियन पब्लिक हाइस्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान की अध्यक्षता अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की. संचालन सचिव रवि प्रीत ने किया. कार्यक्रम में बच्चों को इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए जागरूक किया गया. मौके पर राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव, अनंत अरोड़ा, विजय यादव, लिपिका प्रीत, शुभम गुप्ता, इकबाल समेत अन्य उपस्थित थे. जरासंध जयंती की तैयारी पटना सिटी. मगध सम्राट जरासंध की जयंती की तैयारी को लेकर चंद्रवंशी विकास परिषद की बैठक जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 22 नवंबर को होनेवाली जयंती की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक में रामचंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, सरदार सोनू सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार, नित्यानंद चंद्रवंशी, शंकर प्रसाद चंद्रवंशी,राजकुमार चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. चाहिए लावा- फरही, गणेश-लक्ष्मी के खरीदार पटना सिटी. रोशनी पर्व दीपावली को लेकर सजे बाजार में मंगलवार को खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही. किसी को लावा -फरही चाहिए था, तो कोई गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदने को आतुर था. किसी का ध्यान गुड़-चीनी की सांचे में ढली मिठाई पर थी, तो कोई मिठाई दुकान में नंबर लगाये बैठा था. बाजार त्योहार के निमित्त उपयोग में आनेवाली सामग्रियों से पटा था. हालांकि, कीमतों के मामले में स्थिति यहां भी वैसे ही थी.महंगाई का असर यह था कि सामग्री बीते वर्ष की तुलना में दस फीसदी महंगी हो चुकी थी. कहां-कहां सजे थे बाजारदीपावली के लिए उपयोग आनेवाली सामग्री को लेकर मौसमी कारोबारियों की ओर से मीना बाजार, गुलजारबाग हाट, पश्चिम दरवाजा, सादिकपुर, चौक, चौकशिकारपुर नाला पर,झाऊगंज, गौरी दास की भट्टी , हरमंदिर गली, मोरचा रोड त्रिपोलिया, गुड़ की मंडी, कुम्हरार,रानीपुर व महेंद्रू के साथ दर्जनों जगहों पर दुकानें सजा ली गयी थीं. कीमतों पर एक नजर (प्रति किलो)गणेश -लक्ष्मी : 40 से 500 रुपये तक (प्रति पीस) धान लावा : 100 से 120 रुपये फरही : 70 से 90 रुपये गुड़-चीनी मिठाई : 90 से 120 रुपये बुदिंया मिठाई : 120 से 140 रुपये लड्डू : 140 से 300 रुपये तक गोटा लगे कपड़े : 5 से 50 रुपये तोरण : 10 से 250 रुपये तक मोमबत्ती : 20 से 70 रुपये तक प्रति पैकेट घरौंदा : 150 से 700 रुपये प्रति पीस मिट्टी का दीया : 50 से 100 रुपये सैकड़ा तक महिला आरक्षी के हमलावर की तलाश में जुटी पुलिसपटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के पुरानी सिटी कोर्ट महावीर घाट मोड़ पर सोमवार की देर रात छेड़खानी का विरोध करने पर बीएमपी महिला आरक्षी निशा कुमारी को बदमाशों ने रिवाल्वर के बट से जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि जख्मी महिला आरक्षी निशा कुमारी बिक्रमगंज रोहतास की रहनेवाली है. दरअसल चुनाव ड्यूटी में आयी महिला को आरक्षी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी में ठहराया गया है. सोमवार को वह साढ़े दस बजे पश्चिम दरवाजा से ड्यूटी समाप्त कर विद्यालय आयी ़ इसके बाद सिविल ड्रेस में दही खरीदने महावीर घाट मोड़ पर गयी तभी दो की संख्या में रहे बदमाशों ने छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर रिवाल्वर के बट से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया था. बदला गया बिजली खंभा, पांच घंटे गुल रही बिजलीपटना सिटी. गायघाट विद्युत कार्यालय से जुड़े त्रिपोलिया फीडर का जंपर खोल कर तार बदलने का काम मंगलवार को किया गया. गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि बीएनआर ट्रेनिंग स्कूल के पास जर्जर हो चुके बिजली खंभा को बदलने व नया तार लगाने के लिए बिजली बंद की गयी. इस दरम्यान मैकेनिकल गैंग की ओर से खंभा बदलने के साथ तार बदलने का कार्य कराया गया. इस कारण बीएनआर ट्रेनिंग स्कूल रोड व चौधरी टोला रोड समेत आधा दर्जन मुहल्ले में लगभग पांच घंटे तक बिजली बाधित रही. इस कारण दीपावली की तैयारी में लगे लोगों को परेशानी हुई. कार्य करने को लेकर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली बाधित रही. हनुमत जयंती पर विशेष पूजापटना सिटी. हनुमत जयंती के मौके पर मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान हुए. बेगमपुर स्थित प्राचीन जल्ला हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत पंडित जीतेंद्र उपाध्याय की देखरेख में सुंदरकांड का पाठ हुआ. इसमें संजय दुबे, कमल भूषण मिश्र, बालकृष्ण चौबे आदि शामिल हुए. इसके बाद पंडित नागेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई. धार्मिक अनुष्ठान में अरुण कुमार रणवीर, ज्ञानवर्धन मिश्र, नीरज कुमार, विश्वनाथ मेहता, शिव कुमार तिवारी, प्रमोद मिश्र आदि शामिल हुए. प्रशिक्षु महिला फायरकर्मी डेंगू की चपेंट में पटना सिटी. फायर स्टेशन पटना सिटी मे कार्यरत प्रशिक्षु महिला फायरकर्मी भी डेंगू की चपेट में आ गयी है. फायरकर्मियों की मानें तो बीमारी की चपेट में आयी दो महिला फायरकर्मियों को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. हालांकि बीमारी की चपेट में करीब आधा दर्जन प्रशिक्षु महिला कर्मी हैं, जो बुखार से पीड़ित हैं. इनकी जांच करायी जा रही है. इधर फायर अफसर रणजीत कुमार ने फायर स्टेशन में फॉगिंग कराने के लिए निगम के पदाधिकारी को पत्र लिखा है. तीन पालियो में हो रही सफाई, फिर भी नहीं कर रहा ढेरपटना सिटी. दीपावली की वजह से निगम सिटी अंचल में तीन पालियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी कूड़ा का ढेर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्थिति यह है कि गलियों के शहर पटना सिटी में चौकशिकारपुर, दुंदी बाजार, फौजदारी कुआं व लोदी कटरा समेत दर्जनों मुहल्लों में कूड़े का ढेर लगा है. हालांकि, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला का कहना है कि रोबोट मशीन से गलियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सामग्री वितरण में जोड़इधर , रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से मंगल तालाब स्थित मलिन बस्ती के बच्चों में आतिशबाजी व मिठाई बांटी गयी. कार्यक्रम में संजीव कुमार यादव, बीएन कपूर, दिनेश भदानी, राजेश कुमार, विजय यादव, कुमुद रंजन, संजय सिन्हा समेत अन्य रोटेरियन थे.

Next Article

Exit mobile version