पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन एमसीआइ के मापदंड अनुकूल हो शैक्षणिक माहौल पटना सिटी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मापदंड के अनुकूल शैक्षणिक माहौल नालंदा मेडिकल काॅलेज में हो. इसके लिए मंगलवार को प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें गठित इंडियन मेडिकल ग्रेच्युट टीम के चिकित्सक शामिल हुए. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:47 PM

पटना सिटी की खबरें तीन एमसीआइ के मापदंड अनुकूल हो शैक्षणिक माहौल पटना सिटी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मापदंड के अनुकूल शैक्षणिक माहौल नालंदा मेडिकल काॅलेज में हो. इसके लिए मंगलवार को प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें गठित इंडियन मेडिकल ग्रेच्युट टीम के चिकित्सक शामिल हुए. बैठक में समन्यवक डॉ चंद्रशेखर, डॉ अमिता नारायण व डॉ अजय कुमार सिन्हा समेत अन्य चिकित्सक शामिल हुए. बैठक में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए चार शिक्षक को प्रशिक्षण दिलाया गया है. प्रशिक्षण लेकर लौटने के उपरांत मंगलवार को यह बैठक हुई. प्राचार्या ने बताया कि शैक्षणिक माहौल के शिक्षकों की कार्यशाला भी आयोजित होगी. डॉट सेंटर बंद रहने पर जांच कराने आये मरीज भड़के अधीक्षक के समक्ष हंगामा, कर्मियों से होगी पूछताछ पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल परिसर में संचालित यक्ष्मा डॉट केंद्र दो दिनों से बंद है. मंगलवार को केंद्र पर बलगम जांच कराने आये मरीज केंद्र बंद देकर नाराज हो गये. इसके बाद मरीज व परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार के कार्यालय के बाहर हंगामा किया. हंगामा पर उतरे मरीज जोरावनपुर के सूरज कुमार, अथमलगोला के रामजत्न व दानापुर की नाजिया परवीन समेत दो दर्जन मरीजों ने बताया कि दो दिनों से वे लोग बलगम जांच कराने के लिए केंद्र पर आते हैं, लेकिन वह बंद रहता है. हालांकि, अधीक्षक ने हंगामा कर रहे मरीजों को बताया कि इस संबंध में अगमकुआं स्थित यक्षमा केंद्र संस्थान के निदेशक को पत्र भेजा गया है. इधर, संस्थान के उपनिदेशक विजय कुमार का कहना है कि वे मामले में कर्मियों से पूछताछ करेंगे. बताते चलें कि यह स्थिति अकेले इसी डॉट केंद्र की नहीं है, बल्कि अधिकतर डॉट केंद्र पर यही स्थिति है. दुर्घटना में दो जख्मी पटना सिटी. ऑटो के पलट जाने से मो. असगर व मो. अमजद जख्मी हो गये है. जख्मी दोनों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी दोनों ने बताया कि वो ऑटो से लौट रहा था, तभी चिरैयाटाड़ के पास ऑटो पलट गया.

Next Article

Exit mobile version