भाजपा की हार की समीक्षा कर जम्मिेवार लोगों पर कार्रवाई हो: भोला

भाजपा की हार की समीक्षा कर जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई हो: भोलासंवाददातापटना. भाजपा सांसद भोला सिंह ने मंगलवार को चुनाव में पार्टी की करारी हार पर प्रदेश नेतृत्व से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा कर जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि दल की स्थिति घुटने भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 10:20 PM

भाजपा की हार की समीक्षा कर जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई हो: भोलासंवाददातापटना. भाजपा सांसद भोला सिंह ने मंगलवार को चुनाव में पार्टी की करारी हार पर प्रदेश नेतृत्व से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा कर जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि दल की स्थिति घुटने भर पानी में डूबने वाली है. यह आत्महत्या नहीं तो और किया है. बेगूसराय के सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीफ, डीएनए, पाकिस्तान से लेकर जिस स्तर पर बात की, वह शोभनीय नहीं था. यह उस पद के मर्यादा के खिलाफ था. इनलोगों को नीति की बात करनी चाहिए. दो तिहाई बहुमत का दावा करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष यह नहीं बता पाये कि मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की रणनीति , कार्यनीति सभी फेल हो गयी. संघ प्रमुख का आरक्षण वाले बयान से भी नुकसान हुआ. भाजपा के साथ मंडल तो था नहीं कमंडल भी नहीं रहे. प्रजातंत्र को राजतंत्र की तरह नहीं चलाया जा सकता. सुझाव व सलाह देने वाले को अपमानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version