एक निरक्षर समेत 15 पीएचडी डग्रिीधारक बने एमएलए

एक निरक्षर समेत 15 पीएचडी डिग्रीधारक बने एमएलएसंवाददाता, पटनावर्तमान विधानसभा में एक निरीक्षर समेत 15 पीएचडी डिग्रीधारी इस बार एमएलए का चुनाव जितने में सफ हुए हें. एडीआर और इलेक्शन वाच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जहां नौ एमएल साक्षर हैं तो एक एमएलए पांचवीं पास हैं. आठवीं पास 11 , दसवीं पास 29, 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 10:37 PM

एक निरक्षर समेत 15 पीएचडी डिग्रीधारक बने एमएलएसंवाददाता, पटनावर्तमान विधानसभा में एक निरीक्षर समेत 15 पीएचडी डिग्रीधारी इस बार एमएलए का चुनाव जितने में सफ हुए हें. एडीआर और इलेक्शन वाच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जहां नौ एमएल साक्षर हैं तो एक एमएलए पांचवीं पास हैं. आठवीं पास 11 , दसवीं पास 29, 12 वीं पास 52, 55 स्नातक और 21 प्रोफेशन कोर्स में स्नातक 21 व 37 एमएलए स्नात्तकोतर एमएलए का चुनाव जिते हैं. 41 से 50 साल उम्र के सर्वाधिक एमएलएवरतमान विधानसभा में सबसे अधिक 90 एमएलए 41 से 50 साल के बीच के उम्र के हें. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ पांच एमएलए 25 से 30 साल के बीच के हैं. 31 से 40 साल के बीच के उम्र वाले एमएलए की संख्या 32 तो 51 से 60 साल के बीच उम्र वाले विधायकों की संख्या 67 है. 61 से 70 साल म्र वालों की संख्या जहां 41 है तो 71 से 80 साल उम्र वाले विधायकों की संख्या आठ है. 12 करोड़ से 41 करोड़ के बीच संपत्ति वाले दस एमएलएविधानसभा पहुंचे 12 करोड़ से 41 करोड़ रुपये की बीच संपत्ति वालों में शामिल विधायकों में शामिल हें-पूनम देवी यादव, जदयू, खगड़िया- 41 करेाड़अजित शर्मा, कांगेस, भागलपुर- 40 करोड़अनंत कुमार सिंह, निर्दलीय, मोकामा- 28 करोड़अशोक कुमार चौधरी, निर्दलीय, मुजफ्फरपुर- 19 करोड़वीरेंद्र कुमार, राजद, तेघड़ा- 19 करेाड़जयवर्धन यादव, राजद, पालीगंज- 16 करेाड़पूर्णिमा यादव, कांग्रेस, गोविंदपुर- 16 करेाड़विजय कुमार सिन्हा, भाजपा, लखीसराय- 15 करोड़सुनील चौधरी, जदयू, बेनीपुर- 14 करोड़ललित कुमार यादव, राजद, दरभंगा ग्रामीण- 12 करोड़सबसे अधिक देनदारी वाले दस एमएलएवर्तामन विधानसभा में ऐसे भी करोड़पति एमएलए हें, जो सबसे अधिक संपत्ति वालों की सूची के साथ सर्वाधिक देनदारी वालों की सूची में भी शामिल हें. जिसमें अनंत कुमार सिंह, सुनील चौधरी और अजित शर्मा शामिल हैं. ददन यादव, जदयू, डुमरांव- 11 करोड़अनंत कुमार सिंह, निर्दलीय, मोकामा- 04 करोड़अजित शर्मा, कांग्रेस, भागलपुर- 03 करोड़इलियास हुसैन, राजद, डेहरी- दो करोड़सुनील चौधरी, जदयू, बेनीपुर- 02 करोड़बिरेंद्र कूुमार, जदयू, तेघड़ा- 01 करोड़प्रकाश राय, भाजपा, चनपटिया- 86 लाखसंजय सरावगी, भाजपा, दरभंगा- 76 लाखफैशल रहमान, राजद, ढाका- 75 लाखजीतेंद्र कुमार राय, राजद, मढ़ौरा- 69 लाखकम संपत्ति वाले दस विधायक – अचमित ऋषिदेव, जदयू, रानीगंज,- 9 लाख सत्यदेव राम, भाकपा माले, दरौली- 11 लाखश्याम बहाुदर सिंह, जदयू,बड़हरिया- 14 लाखपूनम कुमारी उर्फ पूनम पासवान, कांग्रेस, कोढ़ा- 16 लाखसुदामा प्रसाद, भाकपा माले, तरारी- 17 लाखबंटी चौधरी, कांग्रेस, सिकंदरा- 19 लाखमहबूब आलम, भाकपा माले, बलरामपुर- 22 लाखस्विटी सीमा हेंब्रम, राजद, कटोरिया- 23 लाखनीरज कुमार, राजद, बरारी- 24 लाखनवाज आलम, राजद, अारा- 24 लाख

Next Article

Exit mobile version