गुलजार रहा पटाखा बाजार,नौ करोड़ का कारोबार

गुलजार रहा पटाखा बाजार,नौ करोड़ का कारोबार पटना सिटी. महंगाई व चुनाव की वजह से मंदी के दामन में फंसे पटाखा बाजार में अनुमान के मुताबिक लगभग 8 से 9 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है. वह भी ऐसे समय में जब पटाखा की कीमत बीते वर्ष की तुलना में दस फीसदी बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 11:26 PM

गुलजार रहा पटाखा बाजार,नौ करोड़ का कारोबार पटना सिटी. महंगाई व चुनाव की वजह से मंदी के दामन में फंसे पटाखा बाजार में अनुमान के मुताबिक लगभग 8 से 9 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है. वह भी ऐसे समय में जब पटाखा की कीमत बीते वर्ष की तुलना में दस फीसदी बढ़ चुकी है. यह कारोबार थोक व खुदरा बाजार के साथ यहां से दूसरे जिलों में बिक्री के लिए गये पटाखों की है. आतिशबाजी के थोक कारोबार से जुड़े व्यवसायी की मानें, तो समृद्ध ग्राहकों ने फैंसी पटाखा को ज्यादा तरजीह दी है. इसके अलावा परंपरागत आतिशबाजी में बीड़ी बम, हाइड्रो बम, चटाई बम, एटम बम, रस्सी, कुलिया, फूलझड़ी आदि बिक्री हुई है. देर शाम तक पश्चिम दरवाजा से लेकर खाजेकलां के बीच स्थित पटाखा दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुटी रही. बुधवार तक बाजार में फुटकर खरीदारों की खरीदारी कायम रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version