सभी आइपीएस का तैयार हो रहा ऑनलाइन डाटाबेस
सभी आइपीएस का तैयार हो रहा ऑनलाइन डाटाबेससंवाददाता, पटनाबिहार में सभी स्तर के आइपीएस अधिकारियों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. यह डाटाबेस केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा. गृह मंत्रालय सभी राज्यों के आइपीएस अधिकारियों का एक डाटाबेस तैयार कर रहा है. इसकी मदद से सभी राज्यों के […]
सभी आइपीएस का तैयार हो रहा ऑनलाइन डाटाबेससंवाददाता, पटनाबिहार में सभी स्तर के आइपीएस अधिकारियों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. यह डाटाबेस केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा. गृह मंत्रालय सभी राज्यों के आइपीएस अधिकारियों का एक डाटाबेस तैयार कर रहा है. इसकी मदद से सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों की विस्तृत सूची तमाम जानकारियों के साथ देखी जा सकती है. सभी अधिकारियों को अपना ब्योरा 15 नवंबर तक जमा करने के लिए कहा गया है. इस डाटाबेस में तमाम अधिकारियों का कैडर, ग्रेड, पुरस्कार, श्रेष्ठ उपलब्धि से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारी मौजूद रहेगी. हालांकि इसे फिलहाल आम लोगों के लिए नहीं खोला जायेगा. इस डाटाबेस को तैयार करने के लिए इस साल जुलाई में ही पहल की गयी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही चुनाव समेत अन्य कार्य शुरू हो जाने से इस पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया. उस समय बिहार कैडर के 17 अधिकारियों ने ही अपना ब्योरा जमा किया था. अब इसे फिर से शुरू किया गया है. इस बार सभी अधिकारियों को अपना विस्तृत ब्योरा निर्धारित समयसीमा के अंदर देने के लिए कहा गया है.