सुपारी किलर से करायी गयी हत्या

एसडीओ के चालक हत्याकांड में मिले अहम सुराग पटना : भागलपुर एसडीओ कुमार अनुज के चालक सन्नी की हत्या सुपारी किलर से करायी गयी है. सन्नी को खत्म करने के लिए करीब तीन लाख रुपये की डील हुई. घटना से जुड़े राज एसडीओ आवास से ही मिले हैं. पुलिस ने कुछ लाेगों का बयान दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 5:56 AM
एसडीओ के चालक हत्याकांड में मिले अहम सुराग
पटना : भागलपुर एसडीओ कुमार अनुज के चालक सन्नी की हत्या सुपारी किलर से करायी गयी है. सन्नी को खत्म करने के लिए करीब तीन लाख रुपये की डील हुई. घटना से जुड़े राज एसडीओ आवास से ही मिले हैं. पुलिस ने कुछ लाेगों का बयान दर्ज किया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अपराधियों के नाम भी सामने आ गये हैं, जो हत्या में शामिल हैं, पुलिस तीन लोगों की तलाश कर रही है. हालांकि गोपनीयता बरतते हुए पुलिस नाम बताने से परहेज कर रही है.
दरअसल तीन नवंबर की रात सन्नी की हत्या की गयी थी. घटना के दिन एसडीओ पटना में नहीं थे. उनके मोबाइल के टावर लोकेशन से पता चला है कि वे भागलपुर में थे, लेकिन हत्या का आरोप एसडीओ, उनकी पत्नी और कंपाउंडर अमरेश पर है. पुलिस की खोजबीन में पता चला है कि हत्या बाहरी अपराधियों से करायी गयी है. इसके लिए सुपारी दी गयी थी और हत्या को तीन लोगों ने अंजाम दिया है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो पूरे खेल में कई लोग शामिल हैं. पुलिस को घटनाक्रम का पता चला गया है. इसके बाद भी कुछ एविडेंस व अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
पहले ही दिन हत्या का था शक : सन्नी की लाश जिस दिन मिली, उसी दिन घटना स्थल को देखकर पुलिस भांप गयी थी कि यह मर्डर केस है. इसे सुसाइड की शक्ल दी गयी है. सन्नी का मोबाइल फोन गुम होना और उसके दो सिम कार्ड का टूटा हुआ मिलना, हत्या का सबसे बड़ा प्रमाण था. घरवाले भी शक जाहिर किये और हत्या के केस के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गयी. अब पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. पुलिस के सामने जो नये नाम आये हैं, उनकी खोजबीन की जा रही है.
सन्नी की पहचान के हैं सुपारी किलर!
पुलिस को शक है कि सन्नी की हत्या में जो लोग शामिल हैं, उनमें कोई-न-कोई उसका भी परिचित है. यह समझा जा रहा है कि हत्या से पहले सुपारी किलर की सन्नी के मोबाइल फोन पर बात हुई है. इसी वजह से सुराग मिटाने के लिए उसका मोबाइल फोन गायब किया गया है और दोनों सिम कार्ड तोड़ दिये गये. पुलिस और सुराग जुटा रही है.

Next Article

Exit mobile version