27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनाने की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी : नीतीश कुमार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद नयी सरकार के गठन को लेकर अटकलबाजियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत आगामी 14 नवंबर को मंत्रिमंडल की आहूत बैठक के दौरान वर्तामान सदन के विघटन की सिफारिश से होगी. राजभवन जाकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद […]

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद नयी सरकार के गठन को लेकर अटकलबाजियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत आगामी 14 नवंबर को मंत्रिमंडल की आहूत बैठक के दौरान वर्तामान सदन के विघटन की सिफारिश से होगी.

राजभवन जाकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद को दिवाली की बधाई दी. इसके बाद पत्रकारों से कहा कि आगामी 14 नवंबर को मंत्रिमंडल की बैठक होगी और वर्तामान विधान सभा के विघटन की सिफारिश हमलोग करेंगे तथा उसके पश्चात नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा.उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को ही दोपहर में महागठबंधन के विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद आगे सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास दावा पेश किया जाएगा और तिथि का निर्धारण होगा कि कब नई सरकार गठित होगी.
नीतीश ने कहा कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है और सहज तौर पर सरकार गठन की प्रक्रिया 29 के बाद होती. मगर बीच में करना है, इसलिए सदन को विघटित करना है जिसके लिए आगामी 14 नवंबर को बैठक बुलाई गयी है.उन्होंने कहा कि हम उस दिन ही अपनी सरकार का त्यागपत्र सौंपेंगे और उसी क्षण से नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा. इसलिए यह पहला काम है कि विधायक दल की बैठक और उसके द्वारा अपने नेता का चयन.
नीतीश ने कहा कि जब सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे उसके बाद शपथ ग्रहण की तारीख और शपथ स्थल का चयन होगा.यह पूछे जाने पर कि क्या राजद से किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा इसको लेकर कोई आश्वासन नहीं देते दिख रहे नीतीश ने केवल इतना कहा कि समय पर सब कुछ बता दिया जाएगा.राजनीतिक गलियारा में यह अटकले लगायी जा रही हैं कि लालू प्रसाद के परिवार से किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में महागठबंधन को इस चुनाव में प्राप्त हुए 178 सीटों में से राजद 80 सीटें हासिल कर सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी है जबकि जदयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटों प्राप्त हुई है.
नीतीश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वैसे तो आप शपथ की तारीख और स्थल आदि को लेकर कुछ भी आकलन लगाने को लेकर स्वतंत्र हैं लेकिन इसको लेकर अधिकारिक तौर पर वे 14 नवंबर की शाम को बता पाएंगे.उल्लेखनीय है कि मीडिया में आयी उस रिपोर्ट जिसमें आगामी 20 नवंबर को नई सरकार के पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ लेने की संभावना जतायी गयी थी का जदयू के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें