पटना : भाजपा नेतृत्व से नाराज माने जा रहे बॉलीवुडअभिनेताएवं पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को मीडियामेंआई उन खबरोंको सिरे से खारिज करदियाहैजिसमेंउनकेहवालेसेबताया गया था कि बिहार में अगर पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश करती तो परिणाम अलग हो सकते थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री पद के तौर पर बिहार चुनाव से पहले प्रचारित किया जाता तो परिणाम कुछ और हो सकते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कभी मुख्यमंत्री पद की अपेक्षा नहीं रही.
Media tried to create an impression that I had suggested that results cud've been different IF I WAS CM CANDIDATE. I have never said this.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 12, 2015
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा किमैंनेयहकहाथा कि अगर मुझे चुनाव मेंप्रचारकेलिएबुलाया जातातो नतीजे और बेहतर हो सकते थे. मेरी निष्ठा, ईमानदारी और सच्चे प्रयास के बावजूद मुझे चुनाव प्रचार से दूर रखा गया. इसको लेकर मेरे मित्र, वोटर और चाहने वाले काफी निराश थे. अपने अगले ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं एक राज्यसभा सांसद नहीं हूं. मुझे राज्यसभा सांसद समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. मुझे जनता का अपार जनसमर्थन मिला है और इसके माध्यम से रिकॉर्ड मार्जिन के साथ दो बार मैंने लोकसभा चुनाव जीता हैं.
I am not a Rajya Sabha MP. I've come through the support of masses and won 2 Lok Sabha elections with record margin. I have a support base!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 12, 2015
साथ ही भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी नेताओं को बिहार में मिली हार की जिम्मेदारी लेने से भागना नहीं चाहिए. गौर हो किहालके दिनो में शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टीविरोधी बयानबाजी को लेकर भाजपा कई बार असहज दिखी हैं.खुद के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच शत्रुघ्न अब भी लगातार बयानबाजी करते दिख रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि दिल्ली में मिली हार से सबक नहीं लियाऔर हम बुरी तरह हार गये जिससे मुझे दुख हुआ.