<p style="text-align: justify;"><strong>पटना : </strong>राजधानी पटना में जदयू विधायक के अंगरक्षक द्वारा एक अधिवक्ता की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक परबत्ता विधानसभा के जदयू विधायक आर.एन. सिंह के बॉडीगार्ड और एक कर्मचारी ने मिलकर एक वकील के साथ मारपीट की. वकील सुरेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री और विधायक के घर पर पटाखे जलाए जा रहे थे. जिससे पूरे मुहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही थी.</p> <p style="text-align: justify;">वकील का कहना है कि उन्होंने विधायक के घर पटाखा जला रहे लोगों को कहा कि वो सलीके से पटाखा जलाएं. अधिवक्ता का कहना था कि इतना कहने के बाद आवास में पटाखा जला रहे विधायक के बाडीगार्ड और एक कर्मचारी ने बाहर आकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें पिटा. अस्त-व्यस्त हालत में थाने पहुंचे वकील सुरेश कुमार गुप्ता का आरोप है कि विधायक इस मामले में पूरी तरह तमाशबीन बने रहे.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज होने के बाद पटना के एसएसपी विकास वैभव ने पूरे मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद से कंकड़बाग के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोग पुलिस से जितनी जल्द हो सके विधायक के बाडीगार्ड और उसके कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.<br /> <br /> <br /> </p>
BREAKING NEWS
पटना में MLA के बॉडीगार्ड की दबंगई, अधिवक्ता को पीटा
<p style="text-align: justify;"><strong>पटना : </strong>राजधानी पटना में जदयू विधायक के अंगरक्षक द्वारा एक अधिवक्ता की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक परबत्ता विधानसभा के जदयू विधायक आर.एन. सिंह के बॉडीगार्ड और एक कर्मचारी ने मिलकर एक वकील के साथ मारपीट की. वकील सुरेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement