पटना : राजधानी पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. पटना के गंगा घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया.
सीएम के साथ जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद थे. दानापुर के नासरीगंज स्थित घाट से उन्होंने पानी के जहाज पर सवार होकर निरीक्षण शुरू किया. इस दौरान उन्होंने पटना के कई घाटों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने काली घाट, महेंद्रू घाट,एससीटी घाट के अलावा बांस घाट, कलेक्ट्रेियट घाट और आलमगंज घाट का निरीक्षण किया. लोकआस्था के महापर्व छठ से पहले पूर्व में भी सीएम घाटों का जायजा लेते रहे हैं.