Loading election data...

‘‘HAM”” प्रवक्ता के भाई से मांगी 20 लाख की रंगदारी

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के प्रवक्ता दानिश रिजवान के भाई से फोन पर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के भाई डॉ. जमाल अशरफ गिद्धा इंडस्ट्री एरिया में दवा की फैक्ट्री चलाते हैं. दानिश रिजवान ने प्रभात खबर डॉट कॉम को बताया कि बक्सर जेल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 5:50 PM

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के प्रवक्ता दानिश रिजवान के भाई से फोन पर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के भाई डॉ. जमाल अशरफ गिद्धा इंडस्ट्री एरिया में दवा की फैक्ट्री चलाते हैं. दानिश रिजवान ने प्रभात खबर डॉट कॉम को बताया कि बक्सर जेल से बोतल महतो के नाम से उनके भाई को कॉल आया जिसमें कहा गया कि थोड़ी देर में एक लड़का आपको फोन करेगा उसे बीस लाख रुपये दे देना है.

दानिश ने बताया कि उसके ठीक पांच मिनट बाद लड़के का कॉल आया और कहा गया कि बीस लाख रुपये दीजिए वरना आपको जान से मार दिया जाएगा. दानिश के मुताबिक जब उनके भाई ने इस बात का विरोध किया तो दुबारा बक्सर जेल से फोन कर धमकी दी गयी. घटना के बाद प्रवक्ता के भाई और फैक्ट्री के मालिक अशरफ ने आरा टाउन थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.

दानिश के मुताबिक जिस नंबर से फोन आया था वह पूरा विस्तृत विवरण पुलिस को सौंप दिया गया है. दानिश ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस काफी एक्टिव है और मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version