पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद राजद विधायक दल की बैठक कल होटल मौर्या में बुलायी गई है. शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में राजद विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. खासकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के विधायक बनने के बाद लोगों में उत्सुकता बनी हुई है कि लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप को बनने वाली सरकार में कौन सी जिम्मेवारी मिलेगी.
हालांकितेजस्वी और तेजप्रतापकोमिलने वाली जिम्मेवारी के मसले पर कुछ भी कहने से राजद के नेता बच रहे हैं.पार्टीनेताओं का कहना है कि यह सब पार्टी के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को ही तय करनाहै जो शुक्रवार की बैठक में तय होगा.