घर में गिरा रॉकेट, विधायक के अगंरक्षक-अधिवक्ता भिड़े
पटना : दीपावली की रात करीब 10.30 बजे एक-दूसरे के घर में रॉकेट और आसमान तारा (पटाखा) गिरने से दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये. इसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहनेवाले खगड़िया जिले के परबत्ता के जदयू विधायक रामानंद सिंह के अंगरक्षक व कर्मचारियों से पड़ोस में रहनेवाले अधिवक्ता सुरेश कुमार गुप्ता […]
पटना : दीपावली की रात करीब 10.30 बजे एक-दूसरे के घर में रॉकेट और आसमान तारा (पटाखा) गिरने से दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये. इसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहनेवाले खगड़िया जिले के परबत्ता के जदयू विधायक रामानंद सिंह के अंगरक्षक व कर्मचारियों से पड़ोस में रहनेवाले अधिवक्ता सुरेश कुमार गुप्ता की मारपीट हुई.
अधिवक्ता का आरोप है कि उन्हें रिवाॅल्वर सटाया गया और मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये गये. वहीं विधायक के निजी सचिव ने आरोप लगाया है कि अधिवक्ता के घर से छोड़े गये रॉकेट से विधायक की छत पर बने मड़वा में आग लग गयी.
इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया है. इसमें 323,504, 506, 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफआइआर में विधायक पर आरोप नहीं है. हालांकि आवेदन में यह भी कहा गया है कि विधायक उस समय मौजूद थे और छत से देख रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.