बेघर व अनाथ बच्चों की जिंदगी में बिखेरी रोशनी

पटना : सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रभात खबर परिवार ने बुधवार को अनाथ व बेघर बच्चों के साथ दीवाली मनायी. खास कर दीवाली के दिन हुए इस आयोजन ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी. अपने बीच प्रभात खबर के लोगों व गिफ्ट पाकर उनका उत्साह देखने लायक था. इस मौके पर सांस्कृतिक आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 1:43 AM
पटना : सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रभात खबर परिवार ने बुधवार को अनाथ व बेघर बच्चों के साथ दीवाली मनायी. खास कर दीवाली के दिन हुए इस आयोजन ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी. अपने बीच प्रभात खबर के लोगों व गिफ्ट पाकर उनका उत्साह देखने लायक था. इस मौके पर सांस्कृतिक आयोजन भी हुआ, जिसमें बच्चों ने गीत-संगीत से सबका स्वागत किया.
बांटी गयी मिठाई
यह आयोजन राजवंशी नगर के नवीन माध्यमिक विद्यालय स्थित रेनबो होम्स और राजीव नगर रोड नंबर 24 स्थित नयी धरती संस्था के कार्यालय में किया गया. यहां पर प्रभात खबर की तरफ से बच्चों को मिठाई दी गयी.
इसके लिए संस्थान प्रबंधकों ने प्रभात खबर का शुक्रिया भी अदा किया. नयी धरती कार्यालय में में बच्चों ने गीत- मिल कर अलख जगायेंगे, हम बदलेंगे जमाना, सुनाया. इस पर उपस्थित लोगों ने जम कर तालियां बजायी और उनका उत्साह बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version