profilePicture

जीआरपी के 50 जवान निबटेंगे नशाखुरानी से, 12 टीमें दिल्ली रवाना

पटना : त्योहारी मौसम में प्रदेश के बाहर चलती ट्रेनों में होनेवाले अपराध से निबटने के लिए पटना रेल पुलिस की 12 टीमें दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं. जीरो क्राइम के लक्ष्य के साथ रेल एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा ने ब्रीफिंग कर सभी टीमों को गुरुवार की रात संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से रवाना किया. ये टीमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 1:45 AM
पटना : त्योहारी मौसम में प्रदेश के बाहर चलती ट्रेनों में होनेवाले अपराध से निबटने के लिए पटना रेल पुलिस की 12 टीमें दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं. जीरो क्राइम के लक्ष्य के साथ रेल एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा ने ब्रीफिंग कर सभी टीमों को गुरुवार की रात संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से रवाना किया. ये टीमें छठ त्योहार को देखते हुए रवाना की गयी हैं.
आनंद विहार में कैंप करते हुए विशेष टीमें दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों में मुगलसराय तक स्कॉर्ट करने के साथ यात्रियों को जागरूक भी करेंगी. इसके लिए हर तरह के संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं.
पटना जंकशन पर रेल थाना परिसर में जवानों से मुखातिब रेल एसपी पीएन मिश्रा ने विशेष टीम को बिहार पुलिस का ब्रांड एंबेसडर बताते और इस गौरव को बरकरार रखने को कहा. पैसेंजर को भगवान की तरह मानते हुए उनकी सुरखा में कोई कसर नहीं छोड़ने को कहा.
मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए रेल एसपी ने कहा कि दुर्गापूजा से छठ तक कुल 50 जवानों की टीम बनायी गयी है. छठ तक सभी जवान यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version