बेटी नहीं मिली तो शपथ ग्रहण में करूंगा आत्मदाह

12 जून को किया गया अपहरण, नामजद एफआइआर बरामद नहीं हो सकी लड़की पटना : पांच महीने से बेटी की तलाश में थाने और पुलिस पदाधिकारियों का चक्कर लगा रहे दिनेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ ददन सिंह ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर शीघ्र उनकी बेटी को नहीं तलाशा गया, तो वह गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 1:46 AM
12 जून को किया गया अपहरण, नामजद एफआइआर बरामद नहीं हो सकी लड़की
पटना : पांच महीने से बेटी की तलाश में थाने और पुलिस पदाधिकारियों का चक्कर लगा रहे दिनेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ ददन सिंह ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर शीघ्र उनकी बेटी को नहीं तलाशा गया, तो वह गांधी मैदान में सीएम के शपथ ग्रहण के दिन (20 नवंबर) आत्मदाह कर लेंगे.
गर्दनीबाग थाने में अपहरण का केस दर्ज होने के बाद भी न तो आरोपी को पकड़ा गया है. ददन यारपुर राजपुताना के रहनेवाले हैं और बिहार नव निर्माण समिति के अध्यक्ष हैं. 12 जून को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में उन्होंने गर्दनीबाग थाने में अभिषेक कुमार सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
आरोप है कि अभिषेक का परिवार मीठापुर बी एरिया में रहता है. वह और उसका परिवार बहला-फुसला कर निशा 17 का अपहरण कर लिया है. दिनेश्वर का कहना है कि अभिषेक का मामा विनोद कुमार श्रीवास्तव भी इसमें सहयोग कर रहा है. अभिषेक ने शादी की नियत से अपहरण किया है और 10 दिनो तक मामा के घर कुरथौल थाना क्षेत्र के एतवारपुर में छीपा था.
दिनेश्वर का कहना है कि अभिषेक अपराधी किस्म का है. जेल भी जा चुका है. पांच महीने से बेटी उसके चंगुल में है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है, जबकि हम और हमारे परिवार में सभी लोग दहशत में हैं. उसने इसकी शिकायत एडीजी आलोक राय से लेकर सिटी एसपी चंदन कुशवाहा व एसएसपी विकास वैभव से कर चुके है.
न्याय नहीं मिलने से आक्रोशित लड़की के पिता ने सीएम के शपथ ग्रहण के दिन गांधी मैदान में जेपी प्रतिमा के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version