10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार का निधन

पटना : प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआइ) के पूर्व सदस्य और टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार का गुरुवार को निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. बेगूसराय जिले के मधुरापुर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधान पर जन संस्कृति मंच ने गहरा शोक जाहिर किया है. इनके निधन […]

पटना : प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआइ) के पूर्व सदस्य और टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार का गुरुवार को निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. बेगूसराय जिले के मधुरापुर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधान पर जन संस्कृति मंच ने गहरा शोक जाहिर किया है. इनके निधन को जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति कहा है.
कैंसर की बीमारी से संघर्ष के दौरान भी वे निरंतर सक्रिय रहे. मंच के राज्य सचिव सुधीर सुमन ने कहा है कि जन संस्कृति मंच उनकी पत्नी, दोनों पुत्रों, एक पुत्री और उन्हें चाहने वाले तमाम पत्रकार, लेखक-बुद्धिजीवियों और वामपंथी कार्यकर्ताओं के प्रति जन संस्कृति मंच अपनी संवेदना व्यक्त करता है. कुमार वामपंथी आंदोलनों और मानवाधिकार आंदोलनों से उनका गहरा सरोकार रखते थे. अंग्रेजी, हिंदी और इतिहास विषयों मे एमए अरुण कुमार ने रांची से प्रकाशित अंग्रेजी साप्ताहिक न्यू रिपिब्लक से अपनी पत्रकारिता के सफर शुरु किया था. वे बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव थे.
इंडियन जर्निलस्ट्स यूनियन (आइजेयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य और द टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूजपेपर इम्पलाइज यूनियन, पटना के अध्यक्ष की जिम्मेवारी भी उन्होंने निभायी. उन्हें ग्यारहवीं प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य बनाया गया. वे बिहार के तीसरे पत्रकार थे जिन्हें प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य चुना गया था.
बिहार में प्रेस की स्वतंत्रता पर मार्कंडेय काटजू की अध्यक्षता में जो रिपोर्ट आई थी, उसे तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रिटायरमेंट के बाद भी उनकी सक्रियात बनी रही. सोशल मीडिया पर भी वे लोकतंत्र विरोधी शक्तियों के खिलाफ लिखते रहे.
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जताया शोक
वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार के निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने शोक जताया है. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
वे यूनियन के महासचिव भी थे. उनके निधन पर रविवार को 12 बजे दिन में यूनियन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया जायेगा.
पूर्व मंत्री ने किया दुख प्रकट
पूर्व मंत्री डा प्रेम कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अभूतपूर्व क्षति हुई है. उन्हें मिलनसार और कलम के धनी व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा है कि इनकी कमी हमेशा बनी रहेगी. उनके निधन पर पत्रकार सीटू तिवारी, अभियान के सचिव अनिश अंकुर ने भी शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें