पटना के 42 घाट छठपूजा के लिए असुरक्षित

पटना : पटना जिला प्रशासन ने मंथन करने के बाद तीन अनुमंडलों के 42 घाट को असुरक्षित घोषित कर दिया है. पटना सदर में 22, पटना सिटी में 17 और दानापुर अनुमंडल में तीन घाटों को खतरनाक बताया गया है. इन सभी खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग कर दिया जायेगा और वहां पर जाना पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 1:48 AM
पटना : पटना जिला प्रशासन ने मंथन करने के बाद तीन अनुमंडलों के 42 घाट को असुरक्षित घोषित कर दिया है. पटना सदर में 22, पटना सिटी में 17 और दानापुर अनुमंडल में तीन घाटों को खतरनाक बताया गया है. इन सभी खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग कर दिया जायेगा और वहां पर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. इन घाटों पर नियंत्रण कक्ष के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे ताकि लोगों को घाट की ओर जाने से रोका जाये. छठ के दौरान निजी नाव के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. छठ घाटों और उसके संपर्क पथों पर आतिशबाजी करना भी प्रतिबंधित रहेगा.
ये हैं खतरनाक घाट
पटना सदर : टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज कोर्ट, अदालत घाट, बांकीपुर क्लब घाट, सिपाही घाट, अंटा घाट, मीनार घाट, स्कूल गली घाट, नहरलख घाट, रामजीचक नहर पर घाट, रामजीचक जहाज रोड घाट, रामजीचक हथुआ इन्कलेव घाट, शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, बिंदटोली घाट, एलसीटी घाट, राजापुल घाट, पहलवान घाट, बुद्ध घाट, सिपाही घाट, बधवा घाट
पटना सिटी : सीता घाट, खाजेकलां घाट, लोहरवा घाट, गाेसाईं घाट, राजा घाट, आदर्श घाट, टेढ़ी घाट, केशव राय घाट, मिरचाई घाट, हिरानंद साह घाट, झाउगंज घाट, चिमनी घाट, नुरुद्दीगंज घाट, कच्ची घाट, गुरुगोविंद सिंह कॉलेज घाट, महावीर घाट, मठ केदारनाथ घाट
दानापुर : गोला घाट, इमलीतर घाट, सप्लाई डिपाे घाट.

Next Article

Exit mobile version