पटना : भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक इन दिनों काफी परेशान हैं. मामला यह है कि ग्राहकों का पैसा बिना सूचना के काटा जा रहा है. बैंक के ग्राहक कैश डिपोजिट मशीन से पैसा जमा कर रहे हैं, तो उनके खाते से न्यूनतम 25 रूपये काट लिया जा रहा है. भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ है. लेकिन यह परेशानी ग्राहकों के साथ हर दिन हो रही है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कुछ भी क्लियर नहीं
इस मामले में कुछ भी क्लियर नहीं है. बैंक शाखा में न तो इससे संबंधित कोई सर्कुलर ही भेजा गया है और न शाखाओं को कोई जानकारी ही है. इससे जुड़े वरीय अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
हालांकि बैंक खाते से पैसा काटे जाने की शिकायत मिलने पर बैंक शाखा इसे लौटा जरूर रहे हैं. लेकिन फिर भी यह परेशानी नहीं थम रही है. हर दिन बैंक ग्राहक इस परेशानी से जूझ रहे हैं और इसकी कई शिकायतें मिल रही हैं.