गैंग ऑफ फोर ने लक्ष्य पर धमाका किया : शत्रुघ्न
नयी दिल्ली : बिहार चुनाव में पराजय की जिम्मेदारी तय करने के लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमें जिम्मेदारी तय करने से भागना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, अब जनादेश सामने आ गया है. हम इस शर्मनाक हार से […]
नयी दिल्ली : बिहार चुनाव में पराजय की जिम्मेदारी तय करने के लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमें जिम्मेदारी तय करने से भागना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, अब जनादेश सामने आ गया है.
हम इस शर्मनाक हार से दुखी हैं. हमें जवाबदेही तय करने से भागना नहीं चाहिए. अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा, ‘‘ यह सही समय है और वक्त की जरूरत है कि हम मित्र, दार्शनिक, गुरु, मागर्दशक और उनकी चार लोगों की टीम का अनुसरण करें. वास्तव में रिले दौड़ शुरू हो गयी है. गैंग ऑफ फोर ने लक्ष्य पर धमाका किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस आरोप से भी इंकार किया कि उन्होंने कभी ऐसा कहा था कि अगर उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया होता तो परिणाम कुछ और होते. सिन्हा ने हालांकि कहा कि अगर उन्होंने चुनाव प्रचार किया होता तब स्थितियां बेहतर हो सकती थीं.