BIHAR : हार से दुखी शकुनी चौधरी ने लिया सक्रिय राजनीति से संन्यास

पटना : बिहार चुनाव में एनडीए को मिली हार का असर दिखने लगा हैं. सूबेके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीकीपार्टी हिंदुस्तान अवाम मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है. शकुनी चौधरी ने हम के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा करने के साथ ही महागंठबंधन को मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 2:22 PM

पटना : बिहार चुनाव में एनडीए को मिली हार का असर दिखने लगा हैं. सूबेके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीकीपार्टी हिंदुस्तान अवाम मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है. शकुनी चौधरी ने हम के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा करने के साथ ही महागंठबंधन को मिली जीत के लिए नीतीश-लालू को बधाई भी दी हैं.

शकुनीचौधरी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद हम के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की. जदयू से निकाले जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी का निर्माण किया था. जीतन राम मांझी की पार्टी के राज्य प्रमुख ने कहा, मेरी सारी इच्छाएं पूरी होगयी हैं और इसलिए मैं चुनावी राजनीति छोड़ने की घोषणा करता हूं. मुंगेर में तारापुर सीट से जदयू के मेवालाल चौधरी ने करीब 12,000 मतों से चौधरी को शिकस्त दी थी.

वहीं, खगड़िया सीट से मौजूदा विधायक पूनम देवी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले उनके बेटे राजेश कुमार को भी हार का मुंंह देखना पड़ा. हमएनडीए गठबंधन की महत्वपूर्ण सहयोगी थी जो बिहार चुनाव में बुरी तरह से धराशायी होगयी औरएनडीए के नेतृत्व में 21 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी महज एक सीट पर ही जीत हासिल कर पायी. केवल इसके प्रमुख जीतन राम मांझी गया में इमामगंज :आरक्षित: सीट से चुनाव जीत पाएं. मांझी को अपनी मौजूदा सीट मखदूमपुर गंवानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version