जानिए, आज किसका आशीर्वाद लेने पहुंचे नीतीश
पटना : भगवान चित्रगुप्त की पूजा से बुद्धि का विकास होता है. बुद्धि से ही बिहार का विकास होगा. यह कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. शुक्रवार को चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शामिल […]
पटना : भगवान चित्रगुप्त की पूजा से बुद्धि का विकास होता है. बुद्धि से ही बिहार का विकास होगा. यह कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. शुक्रवार को चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कायस्थ समाज समय के साथ कंधा मिलाकर चलता है. यही वजह है बिहार में समाज के लोग खुशहाल हैं. वहीं मुख्यमंत्री का स्वागत बिहार विधान पार्षद डा. रणवीर नंदन और सूचना आयुक्त अरूण कुमार वर्मा व पूर्व मंत्री रणजीत सिन्हा ने पुष्प गुच्छ व शाल ओढ़ाकर किया.
मुख्यमंत्री ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की और समाज के लोगों के लिए मंगल कामना की दुआ मांगी. इस मौके पर पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय , स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा भी मौजूद थे.