विसर्जन की तोड़-फोड़ थाने तक पहुंची

इसोपुर कांड : थानेदार को हटाने की मांग, तीन प्राथमिकियां दर्ज, पुिलस कर रही जांच फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इसोपुर में गुरुवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के बाद हुए हंगामे से गुस्साये लोगों ने शुक्रवार की सुबह में पटना -फुलवारी – खगौल व फुलवारी – जानीपुर मार्ग को जाम कर दिया़ बांस -बल्ले लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 5:01 AM
इसोपुर कांड : थानेदार को हटाने की मांग, तीन प्राथमिकियां दर्ज, पुिलस कर रही जांच
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इसोपुर में गुरुवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के बाद हुए हंगामे से गुस्साये लोगों ने शुक्रवार की सुबह में पटना -फुलवारी – खगौल व फुलवारी – जानीपुर मार्ग को जाम कर दिया़ बांस -बल्ले लगा कर व टायर जला कर लोगों ने जम कर हंगामा किया.
जाम कर रहे लोग प्रसाशन पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे थे. लोगों ने मौके पर समझाने पहुंचे सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्रा से फुलवारीशरीफ के थानेदार दीवान एकराम को हटाने, घटनास्थल के आसपास अवैध रूप से चल रहीं शराब दुकानें, नामजद उपद्रवियों को गिरफ्तार करने व घटना के वक्त क्षतिग्रस्त सामानों का मुआवजा देने की मांग करने लगे़ लोगों का आरोप था कि थानेदार दीवान एकराम ने सूचना के बावजूद प्रतिमा विसर्जन में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को लगाने के बजाय चंद स्थानीय पुलिसकर्मियों को लगाया था, जो पथराव के बाद भाग खड़े हुए थे़ लोगों ने कहा कि गुरुवार की रात अगर थानेदार सतर्क होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती़
लगभग तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के बाद सिटी एसपी राजीव मिश्रा के समझाने पर लोग माने़ लोगों ने परवेज चाय दुकानदार व सुहैल समेत 18 लोगों को घटना के लिए दोषी बताते हुए नामजद कराया है़
सिटी एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सिटी एसपी राजीव मिश्र ने कहा कि घटना के बाद फुलवारीशरीफ थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
प्रशासन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों को इस मामले में आरोपित बनाया गया है .
सिटी एसपी राजीव मिश्रा ने फुलवारीशरीफ थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है़
भारी सुरक्षा में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन : इधर, रैपिड एक्शन फ़ोर्स के साये में भारी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया़ सिटी एसपी राजीव मिश्रा, चंदन कुशवाहा, सचिवालय डीएसपी अशोक चौधरी व राजेश कुमार कई थानों की पुलिस फ़ोर्स व वज्र वाहन के साथ पूरे इलाके में घम घूम कर स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए थे़ मंत्री श्याम रजक डीएम ,एसएसपी के साथ लगातार पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इसोपुर में गुरुवार की देर रात मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों बीच हुई झड़प व पथराव के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी माहौल तनावपूर्ण रहा़ शहीद भगत सिंह चौक से इसोपुर तक अधिकतर दुकानें बंद रहीं. हालत को काबू में करने के लिए फुलवारीशरीफ थाना में पटना की जिलाधिकारी प्रतिमा एस वर्मा व एसएसपी विकास वैभव के नेतृत्व में बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों की शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में दोनों गुटों के लोगों एवं शांति समिति के सदस्यों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी़ जिलाधिकारी प्रतिमा एस वर्मा ने कहा की कानून तोड़नेवालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा़ इसोपुर की घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कारवाई की जायेगी़ एसएसपी विकास वैभव ने कहा की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और सभी लोगों से अपनी- अपनी दुकानें खोलने की अपील की़ इसके बाद जिलाधिकारी, एसएसपी के नेतृत्व में शांति समिति एवं बुद्धिजीवियों ने शांति मार्च किया़ फुलवारीशरीफ थाना से निकला शांति मार्च चुनौती कुआं, खानकाह मोड़ व गुलिस्तान मुहल्ला होकर इसोपुर राय चौक पहुंचा़ राय चौक से कुरकुरी रोड में शांति मार्च समाप्ति पर था तभी कुछ युवकों ने डीएम- एसएसपी के सामने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे़
नारेबाजी कर रहे युवकों ने डीएम-एसएसपी से शिकायत करते हुए कहा की स्थानीय थाना गुरुवार की रात मूर्ति विसर्जन के जुलूस के बाद भेदभाव कर रही थी़ शांति समिति की बैठक में एसडीओ सदर , डीएसपी विधि -व्यवस्था , प्रभारी डीएसपी फुलवारीशरीफ राजेश कुमार , एडीएम विधि- व्यवस्था, बीडीओ फुलवारीशरीफ शमशीर मल्लिक , रैफ के पदाधिकारी व समाजसेवी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version