11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रगुप्त की पूजा से होता है बुद्धि का विकास : सीएम

पटना : भगवान चित्रगुप्त की पूजा से बुद्धि का विकास होता है. बुद्धि से ही बिहार का विकास होगा. ये कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का.शुक्रवार को चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी में चित्रगुप्त पूजा व सामूहिक भोज के अवसर पर आये सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कायस्थ समाज समय […]

पटना : भगवान चित्रगुप्त की पूजा से बुद्धि का विकास होता है. बुद्धि से ही बिहार का विकास होगा. ये कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का.शुक्रवार को चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी में चित्रगुप्त पूजा व सामूहिक भोज के अवसर पर आये सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कायस्थ समाज समय के साथ कंधा मिला कर चलता है. यही वजह है कि बिहार में समाज के लोग खुशहाल हैं. वहीं सीएम का स्वागत बिहार विधान पार्षद डा रणवीर नंदन और सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा व पूर्व मंत्री रणजीत सिन्हा ने पुष्प्गुच्छ व शाल देकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की व समाज के लोगों की मंगल कामना की दुआ मांगी. मौके पर पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय, स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, मंत्री श्याम रजक, मगध विवि के प्रतिकुलपति डॉ कृतेष्वर प्रसाद, आइपीएस अधिकारी सुनील कुमार, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशुतोष वर्मा, जदयू कलमजीवि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एसके वर्मा, प्रो सुहेली मेहता और नम्रता नंदन आदि ने चित्रगुप्त भगवान की पूजा की.
पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रणवीर नंदन ने कहा कि चार हजार लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें