लूट का मोबाइल फोन बरामद

पटना : चार नवंबर को पंडारक स्टेशन के समीप आभा तूफान एक्सप्रेस ट्रेन में गार्ड से मारपीट कर सरकारी बक्सा लूटनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को रेल पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गये अपराधियों में धीरज कुमार व प्रमोद महतो शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 5:07 AM
पटना : चार नवंबर को पंडारक स्टेशन के समीप आभा तूफान एक्सप्रेस ट्रेन में गार्ड से मारपीट कर सरकारी बक्सा लूटनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को रेल पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गये
अपराधियों में धीरज कुमार व प्रमोद महतो शामिल हैं. ये दोनों बाढ़ के जमुनीचक हसन चक के रहनेवाले हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं. दोनों ही जमानत पर थे. दोनों ने लूट की इस घटना को साथियों के साथ अंजाम दिया था.
बताया जाता है कि चार नवंबर को ये दोनों अपने अन्य साथियों के साथ तूफान एक्सप्रेस में चढ़ गये और ट्रेन को रोकने का प्रयास करने लगे. इसका गार्ड ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उनकी पिटाई कर दी. फिर लुटेरे सरकारी बक्सा को लेकर फरार हो गये. उस बक्से में मोबाइल व कपड़ाआदि थे.
घटना के बाद गार्ड ने पुलिस को जानकारी नहीं दी, लेकिन रेल एसपी पीएन मिश्रा के निर्देश पर उन लोगों को बुला कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और एक विशेष टीम का गठन किया गया.
लूटे गये मोबाइल फोन का अपराधी इस्तेमाल कर रहे थे और आइएमइआइ नंबर की मदद से पकड़े गये. रेल एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द बाकी लुटेरे पकड़े जायेंगे़

Next Article

Exit mobile version