नौ जेइ भवन निर्माण विभाग में होंगे पुनर्नियोजित
पटना : भवन निर्माण विभाग में कांट्रैक्ट पर बहाल नौ कनीग अभियंताओं का पुनर्नियोजन होगा. कांट्रैक्ट पर काम कर रहे वैसे ही कनीय अभीयंताओं का पुनर्नियोजन होगा, जिनका काम-काज ठीक-ठाक रहा हो. भवन निर्माण विभाग ने अपने नौ प्रमंडलों से कांट्रैक्ट पर बहाल कनीय अभियंताओं की कैरेक्टर-रिपोर्ट तलब की है. बिहार के नौ प्रमंडलों क्रमश: […]
पटना : भवन निर्माण विभाग में कांट्रैक्ट पर बहाल नौ कनीग अभियंताओं का पुनर्नियोजन होगा. कांट्रैक्ट पर काम कर रहे वैसे ही कनीय अभीयंताओं का पुनर्नियोजन होगा, जिनका काम-काज ठीक-ठाक रहा हो.
भवन निर्माण विभाग ने अपने नौ प्रमंडलों से कांट्रैक्ट पर बहाल कनीय अभियंताओं की कैरेक्टर-रिपोर्ट तलब की है. बिहार के नौ प्रमंडलों क्रमश: मुजफ्फरपुर, गया, लखीसराय, मोतिहारी, अररिया, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी और बेतिया के भवन निर्माण विभाग विभाग के कार्यालयों में कांट्रैक्ट पर पिछले एक वर्ष से काम कर रहे हैं.
उनका कांट्रैक्ट 23 अक्तूबर, 2015 को समाप्त हो रहा है. भवन निर्माण विभाग ने उन्हें नियमित करने के बजाय पुन: कांट्रैक्ट पर ही बहाल करने का निर्णय लिया है.