सीटीइटी के सर्टिफिकेट पर होगा बार कोड
पटना : सीबीएसइ ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट यानी सीटीइटी में सफल अभ्यर्थी को बार कोड युक्त सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया है. इससे नकली या फर्जी सर्टिफिकेट बनाये जाने पर रोक लगायी जा सकेगी. सीबीएसइ के अध्यक्ष वाइसके सेशु कुमार के अनुसार प्रमाणपत्रों पर बार कोड डालने से इसे कहीं पर भी स्कैन कर […]
पटना : सीबीएसइ ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट यानी सीटीइटी में सफल अभ्यर्थी को बार कोड युक्त सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया है. इससे नकली या फर्जी सर्टिफिकेट बनाये जाने पर रोक लगायी जा सकेगी.
सीबीएसइ के अध्यक्ष वाइसके सेशु कुमार के अनुसार प्रमाणपत्रों पर बार कोड डालने से इसे कहीं पर भी स्कैन कर जांच की जा सकेगी. नकली प्रमाणपत्रों की पहचान और नकली प्रमाणपत्रों की रोकथाम के लिए इसे शुरू किया गया है.